petrol-diesel-prices-stable-for-7th-consecutive-day
petrol-diesel-prices-stable-for-7th-consecutive-day

लगातार 7वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 7वें दिन मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 96.98 रुपये, 90.77 रुपये और 92.58 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 87.96 रुपये, 83.75 रुपये और 85.88 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। गौरतलब है कि इस वक्त करीब हर शहर में तेल के दाम ऑल टाइम हाई पर है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत मई 2020 के बाद तेजी से घटी है। ब्रेंट क्रूड का दाम 4.81 फीसदी या 3.12 डॉलर घटकर 61.79 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 3.24 डॉलर या 5.22 फीसदी की नरमी के साथ 58.21 डॉलर प्रति बैरल पर सोमवार को ट्रेंड कर रहा था। घरेलू बाजार में , इस महीने पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है, डीजल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/ प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in