petrol-diesel-prices-climbed-for-fourth-consecutive-day-petrol-in-delhi-crosses-rs-91
petrol-diesel-prices-climbed-for-fourth-consecutive-day-petrol-in-delhi-crosses-rs-91

लगातार चौथे दिन चढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 91 रुपये के पार

नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.)। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार चौथे दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी। देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 28 पैसे और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 31 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 91.27 रुपये प्रति लीटर हो गया। डीजल ने भी 31 पैसे की मजबूती के बल पर 81.73 के स्तर को छू लिया। यह लगातार चौथा दिन है, जब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अपने संचित घाटा को पूरा करने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की है। मई महीने लगातार चार दिन हुई बढ़ोतरी के कारण राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 87 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है, वहीं डीजल की कीमत में भी प्रति लीटर एक रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 91.27 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिका रहा है। जबकि डीजल 81.73 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है। मुंबई में इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल का भाव 97.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 88.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 91.41 और डीजल की कीमत 84.57 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी हुई है। चेन्नई में पेट्रोल का भाव प्रति लीटर 93.15 रुपये और डीजल का भाव 86.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मई के महीने में ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर करीब 1 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। इसके बावजूद इनकी कीमत में अभी भी प्रति लीटर 2 रुपये तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि कम से कम और दो रुपये की बढ़ोतरी किए बिना ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए अपने संचित नुकसान को पूरा कर पाना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में घरेलू उपभोक्ताओं को पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी होने की बात को ध्यान में रखते हुए अपना कलेजा मजबूत कर लेना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in