petrol-and-diesel-prices-rise-again-after-two-days-of-relief
petrol-and-diesel-prices-rise-again-after-two-days-of-relief

दो दिन की राहत के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर आया उछाल

नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.)। कई दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों के स्थिर होने के चलते लोगों ने अभी राहत की सांस ली ही थी कि मंगलवार को फिर से इनकी कीमतों में इजाफा देखने को मिला। दिल्ली में पेट्रोल 91 रुपये के करीब पहुंच चुका है। मुंबई में पेट्रोल का रेट 97 रुपये को पार कर चुका है। हालांकि, कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के रेट जरूर घटे हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत आज देश में सबसे अधिक है। यहां पर पेट्रोल 101.59 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 93.61 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। सोमवार को ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया। गोल्डमैन सैक्श ने अगले कुछ महीने में क्रूड का भाव 70 डॉलर तक पहुचने की भविष्यवाणी की है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के और महंगे होने की आशंका है। उल्लेखनीय है कि देश में हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को रिवाइज किया जाता है। क्रूड ऑयल की कीमत और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती है। हिन्दुस्थान समाचार/कुसुम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in