petrol-and-diesel-prices-remain-stable-know-the-price-of-your-city
petrol-and-diesel-prices-remain-stable-know-the-price-of-your-city

पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, जानिए अपने शहर के भाव

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार 14 दिनों से कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल भी 80.87 रुपये प्रति लीटर के भाव पर टिका रहा। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 96.98 रुपये, 90.77 रुपये और 92.58 रुपये प्रति लीटर रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 87.96 रुपये, 83.75 रुपये और 85.88 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार सिंगापुर में कारोबार के दौरान शुरुआत में ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.01 डॉलर बढ़कर 63.29 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 59.75 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। गौरतलब है कि इस समय देश के लगभग हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in