petrol-and-diesel-prices-continued-to-rise-on-thursday-as-well
petrol-and-diesel-prices-continued-to-rise-on-thursday-as-well

गुरुवार को भी जारी रहा पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी का सिलसिला

नई दिल्ली, 18 फरवरी (हि.स.)। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला लगातार दसवें दिन गुरुवार को भी जारी रहा। गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 89.88 रुपये और डीजल का भाव 80.27 रुपये पर पहुंच गया जबकि कुछ राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये तक में बिक रहा है। गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे और डीजल की कीमत में 32 पैसे का इजाफा हुआ। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 90 रुपए लीटर के करीब पहुंच गई है। यह 89.88 रुपए पर है। डीजल यहां पर 80 रुपए 27 पैसे लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 96.32 रुपए और डीजल 87.36 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। उल्लेखनीय है कि इस साल (2021) पेट्रोल और डीजल की कीमतें 21 बार बढ़ चुकी हैं। पिछले 10 दिनों में पेट्रोल का भाव 2.93 रुपये तो डीजल 3.14 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुका है। राजस्थान के गंगानर में तो बुधवार को ही ईंधन का भाव 100 रुपये पहुंच गया था। अब गुरुवार को मध्य प्रदेश में भी यह 100 रुपये तक पहुंच गया। खास बात यह है कि फिलहाल इसमें जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/कुसुम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in