oil-marketing-companies-did-not-make-any-change-in-the-prices-of-diesel-petrol
oil-marketing-companies-did-not-make-any-change-in-the-prices-of-diesel-petrol

तेल विपणन कंपनियों ने डीजल, पेट्रोल की कीमतों में नहीं किया कोई बदलाव

नई दिल्ली, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को प्रमुख भारतीय शहरों में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। इस हिसाब से दिल्ली में डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर है। आर्थिक राजधानी मुंबई में भाव डीजल 94.14 रुपये और पेट्रोल 109.98 रुपये पर अपरिवर्तित रहे। कोलकाता में भी कीमतें क्रमश: डीजल 89.79 रुपये और पेट्रोल 104.67 रुपये पर स्थिर रहीं। चेन्नई में भी डीजल 91.43 रुपये और पेट्रोल 101.40 रुपये पर रहा। देश भर में भी, शुक्रवार को ईंधन की कीमत काफी हद तक अपरिवर्तित रही, लेकिन स्थानीय करों के स्तर के आधार पर खुदरा दरें भिन्न थीं। --आईएएनएस एसकेके/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in