no-change-in-diesel-petrol-prices-after-diwali
no-change-in-diesel-petrol-prices-after-diwali

दिवाली के बाद से डीजल, पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा दिवाली की पूर्व संध्या पर शुल्क में बदलाव के बाद तेल विपणन कंपनियों ने प्रमुख भारतीय शहरों में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में डीजल और पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 86.67 रुपये प्रति लीटर और 103.97 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहीं। आर्थिक राजधानी मुंबई में इनकी कीमत क्रमश: 94.14 रुपये और 109.98 रुपये है। कोलकाता में भी कीमतें क्रमश: 89.79 रुपये और 104.67 रुपये पर स्थिर रहीं। चेन्नई में पेट्रोल-डीजल 91.43 रुपये और 101.40 रुपये पर रहा। देशभर में भी, ईंधन की कीमत रविवार को काफी हद तक अपरिवर्तित रही, लेकिन स्थानीय करों के स्तर के आधार पर खुदरा दरें भिन्न हैं। केंद्र द्वारा 3 नवंबर को उत्पाद शुल्क में कटौती कोरोना महामारी की शुरूआत के बाद से इस तरह की पहली कवायद है। दरअसल, सरकार ने कोरोना राहत उपायों के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिए मार्च और फिर मई 2020 में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तेजी से बदलाव किया था। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in