कंटेंट नीति के विरोध में मर्डोक के बेटे जेम्स ने न्यूज कॉर्प से इस्तीफा दिया; डोनाल्ड ट्रम्प के विरोधी उम्मीदवार का समर्थन कर चुके हैं
कंटेंट नीति के विरोध में मर्डोक के बेटे जेम्स ने न्यूज कॉर्प से इस्तीफा दिया; डोनाल्ड ट्रम्प के विरोधी उम्मीदवार का समर्थन कर चुके हैं

कंटेंट नीति के विरोध में मर्डोक के बेटे जेम्स ने न्यूज कॉर्प से इस्तीफा दिया; डोनाल्ड ट्रम्प के विरोधी उम्मीदवार का समर्थन कर चुके हैं

मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक के छोटे बेटे जेम्स मर्डोक ने न्यूज कॉरपोरेशन के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। जेम्स मर्डोक ने कंपनी की कंटेंट नीति के विरोध में अपना इस्तीफा दिया है। यूएस रेगुलेटरी फाइलिंग में भी जेम्स ने कंपनी के रणनीतिक फैसलों से असहमति जताने की बात कही है। हालांकि, ये नहीं बताया कि असहमति किस तरह की है? हाल के वर्षों में पिता से बढ़े मतभेद हाल के वर्षों में जेम्स मर्डोक के अपने पिता रूपर्ट मर्डोक से मतभेद बढ़े हैं। इसमें राजनीतिक मतभेद भी शामिल हैं। रूपर्ट मर्डोक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक हैं। वहीं, जेम्स मर्डोक ने ट्रंप के विरोधी उम्मीदवार डेमोक्रेट जो बिडेन को चुनावी अभियान के लिए हजारों डॉलर की मदद दी है। बीबीसी के एक संवाददाता का मानना है कि जेम्स की न्यूज कॉर्प से विदाई से उनके भाई लाचलन को फायदा होगा। लाचलन अपने पिता रूपर्ट मर्डोक के कंजरवेटिव विचारों को साझा करने के लिए जाने जाते हैं। रूपर्ट मर्डोक ने जेम्स को दी शुभकामना न्यूज कॉर्प के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन रूपर्ट मर्डोक और को-चेयरमैन लाचलन ने एक साझा बयान जारी कर बेहतर भविष्य के लिए जेम्स मर्डोक को शुभकामना दी है। न्यूज कॉर्प की सब्सिडियरी न्यूज कॉर्प अमेरिका का एक बहुत बड़ा मीडिया ग्रुप है। यह ग्रुप कई न्यूज पेपर, टीवी चैनल, रेडियो चैनल और न्यूज वेबसाइट के साथ कई मैगजीन का संचालन करता है। अमेरिका का न्यूयॉर्क पोस्ट, वॉल स्ट्रीट जनरल, ब्रिटेन का द टाइम्स, द सन और द संडे टाइम्स और ऑस्ट्रेलिया का द ऑस्ट्रेलियन, द डेली टेलीग्राफ, द हेराल्ड सन इसके प्रमुख प्रकाशन हैं। इसके अलावा न्यूज कॉर्प ग्रुप फॉक्सटेल नाम से कई टीवी चैनलों का संचालन करता है इसमें स्पोर्ट्स और न्यूज चैनल शामिल हैं। न्यूज कॉर्प की कवरेज को लेकर जता चुके हैं असहमति इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के बाद जेम्स मर्डोक और उनकी पत्नी कैथरीन न्यूज कॉर्प और फॉक्स की क्लाइमेंट चेंज कवरेज की आलोचना कर चुके हैं। जेम्स के प्रवक्ता ने बताया कि वे इस बात से खासतौर पर निराश थे कि ऑस्ट्रेलिया में स्पष्ट सबूत दिए जाने के बाद भी विपरीत खबरें चल रही थीं। कौन हैं जेम्स मर्डोक जेम्स मर्डोक का जन्म लंदन में 1972 में हुआ था। वे रूपर्ट मर्डोक की पत्नी अन्ना त्रोव के तीन बच्चों में सबसे छोटे हैं। जेम्स की बहन का नाम एलिजाबेथ और भाई का नाम लाचलन है। जेम्स की स्कूली शिक्षा न्यूयॉर्क में हुई है। इसके बाद वे फिल्म एंड हिस्ट्री की पढ़ाई के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी चले गए। हालांकि, उन्होंने डिग्री पूरी किए बगैर ही 1990 में पढ़ाई छोड़ दी थी। जेम्स ने परिवार की प्रतिष्ठा का लाभ लिए बगैर रॉकस रिकॉर्ड्स नाम से अलग हिप-हॉप ब्रांड बनाया। इसी ब्रांड के तहत रैपर-एक्टर मोस डैफ को लॉन्च किया गया। वॉल्ट डिज्नी को खरीदने से पहले जेम्स 21st सेंचुरी के चीफ एक्जीक्यूटिव भी रह चुके हैं।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in