mp-banks-strike-successful-locks-not-open-for-two-days
mp-banks-strike-successful-locks-not-open-for-two-days

मप्र: बैंकों की हड़ताल रही सफल, दो दिन नहीं खुले ताले

भोपाल, 16 मार्च (हि.स.)। सरकार की बैंकों को निजी हाथों में सौंपने की नीति के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल शत-प्रतिशत सफल रही। दूसरे दिन मंगलवार को भी प्रदेश की चार हजार बैंक शाखाओं के ताले नहीं खुले। दो दिन की हड़ताल में एक हजार करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित होने की संभावना जताई गई है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल में मप्र की चार हजार बैंक शाखाओं के कर्मचारी शामिल रहे। इनमें इलाहाबाद बैंक, आंध्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कार्पोरेशन बैंक, देना बैंक, इंडियन बैंक, ओरिएंंटल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडीकेट बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर बैंक की शाखाओं के ताले दो दिन नहीं खुले। इससे पहले शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद थे। इस कारण हड़ताल के दौरान लोगों को नकदी की दिक्कतों से गुजरना पड़ा। एटीएम खाली हो गए और लोग पैसे निकालने के लिए भटकते हुए नजर आए। हड़ताल के दौरान नकद लेन-देन, लॉकर ऑपरेट करना, फायनांस, फिक्स डिपॉजिट, चेक क्लियरिंग जैसे जरूरी काम पूरी तरह ठप रहे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के जिलाध्यक्ष किशोर जेवरिया ने बताया कि सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में दो दिन की हड़ताल रही, जो शत-प्रतिशत सफल रही। बैंकों के ताले भी नहीं खुले। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in