milkfed39s-brand-varka-will-increase-the-price
milkfed39s-brand-varka-will-increase-the-price

मिल्कफेड के ब्रांड वर्का के बढ़ेंगे दाम

चंडीगढ़ , 21 मई (आईएएनएस)। पंजाब के सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ मिल्कफेड ने दूध आपूर्ति करने वाले मवेशी पालकों के लिए प्रति किलोग्राम फैट पर 20 रुपये दाम बढ़ाये हैं। मिल्कफेड के इस निर्णय का बोढ अब उपभोक्ताओं पर पड़ेगा और उन्हें गाय के दूध के लिए प्रति किलोग्राम एक रुपये और भैंस के दूध के लिए 1.40 रुपये प्रति किलोग्राम अधिक देना पड़ सकता है। मिल्कफेड ने मार्च से अब तक चौथी बार मवेशीपालकों के लिए दाम बढ़ाये हैं। अब तक प्रति किलो फैट के हिसाब से 70 रुपये दाम बढ़ाये जा चुके हैं। मिल्कफेड के प्रबंध निदेशक कमलदीप सिंह सांघा ने कहा कि ग्रामीणों के लिए खेती के बाद दूसरी मुख्य आजीविका का साधन दुग्ध उत्पादन ही है। मिल्कफेड दूध की आपूर्ति के लिए मवेशीपालकों को अन्य राज्यों की तुलना में अधिक रकम देता है। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in