mid-day-market-selling-pressure-in-the-stock-market-sensex-fell-202-points
mid-day-market-selling-pressure-in-the-stock-market-sensex-fell-202-points

(मिड डे मार्केट) शेयर बाजार में बिकवाली का दवाब, सेंसेक्स 202 अंक लुढ़का

नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। सोमवार को ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाने वाला भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को लगातार दबाव का सामना कर रहा है। शेयर बाजार में बीच-बीच में खरीदारी जरूर हो रही है, लेकिन बाजार पर आज सुबह से ही बिकवालों का ही कब्जा है। जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लगातार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज सुबह 60.17 अंक की मजबूती के साथ 52,795.76 अंक के स्तर पर खुला था। कारोबार की शुरुआत में बाजार में थोड़ी लिवाली हुई, इसके बल पर सेंसेक्स में ओपन लेवल से करीब 20 अंक की तेजी आई और इसका स्तर उठकर 52816.42 अंक हो गया। लेकिन उसके बाद शेयर बाजार पर मंदड़ियों ने अपना कब्जा कर लिया। जिसके कारण सेंसेक्स करीब 227 अंक लुढ़क कर 52,508.53 अंक के स्तर पर आ गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद एक बार फिर लिवाली का जोर बना, लेकिन यह लिवाली स्थाई नहीं हो सकी और बाजार एक बार फिर बिकवाली की चपेट में आ गया। जिसके कारण सेंसेक्स ढाई बजे 202.08 अंक गिरकर 52,533.51 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के विपरीत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी की शुरुआत 7.2 अंक की कमजोरी के साथ हुई। निफ्टी ने 15,807.50 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार के पहले 15 मिनट में निफ्टी आज के ओपन लेवल से 28.40 अंक की मजबूती के साथ 15,835.90 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव में जब गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ, तो निफ्टी आज के टॉप लेवल से 101.30 अंक का गोता लगाकर 15,734.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद बाजार में खरीदारी का रुख बना, लेकिन लेवाल कभी इतनी मजबूत नहीं हो सके कि निफ्टी को हरे निशान तक पहुंचा सकें। बाजार में अभी भी लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है। जिसकी वजह से निफ्टी ढाई बजे 73.55 अंक की कमजोरी के साथ 15,741.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। अभी तक के कारोबार में एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर से शेयर बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। इन दोनों ही सेक्टर में लगभग 0.5 फीसदी की मजबूती बनी हुई है। दूसरी ओर शेयर बाजार में मेटल और बैंकिंग सेक्टर के शेयर बिकवाली के कारण गिरावट का दबाव बनाए हुए हैं। दिग्गज शेयरों में हिंद यूनिलीवर 0.89 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.81 फीसदी, डिविज लैब 0.76 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैब 0.75 फीसदी और बजाज फाइनेंस 0.48 फीसदी की मजबूती के साथ अभी तक के टॉप 5 गेनर बने हुए हैं। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.12 फीसदी, ओएनजीसी 2.08 फीसदी, आईओसीएल 1.89 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.73 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 1.68 फीसदी की कमजोरी के साथ अभी तक के टॉप 5 लूजर बने हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in