मारुति सुजुकी ने अपने एस-क्रास मॉडल के पेट्रोल संस्करण की बुकिंग  शुरू की
मारुति सुजुकी ने अपने एस-क्रास मॉडल के पेट्रोल संस्करण की बुकिंग शुरू की

मारुति सुजुकी ने अपने एस-क्रास मॉडल के पेट्रोल संस्करण की बुकिंग शुरू की

नई दिल्ली 24 जुलाई (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने एस-क्रास माडल के पेट्रोल संस्करण की बुकिंग आज से शुरू कर दी है। मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि एस-क्रास का यह मॉडल 1.5 लीटर के बीएस-6 पेट्रोल पावरट्रेन इंजन के साथ उपलब्ध होगा। इसमें स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी लगी होगी। शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी एस-क्रॉस की बिक्री अपने नेक्सा नेटवर्क के जरिये करती है। पहले यह मॉडल सिर्फ डीजल इंजन विकल्प में आता था। जिस समय यह मॉडल पेश किया गया था, इसमें फिएट का 1.6 लीटर का इंजन लगा था। बाद में इसमें 1.3 लीटर के पावरट्रेन इंजन का इस्तेमाल होने लगा। शशांक ने कहा कि नेक्सा के पोर्टफोलियो में एस-क्रॉस का विशेष स्थान है। यह नेक्सा का प्रमुख उत्पाद है। पूरे देश भर में इसके ग्राहकों की संख्या अब तक 1.25 लाख पहुंच चुकी है। हिंदुस्थान समाचार/ गोविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in