होशियारपुर के बारे में जानकारी - Hoshiarpur in Hindi

होशियारपुर के बारे में जानकारी - Hoshiarpur in Hindi

होशियारपुर शहर, पंजाब राज्य में स्थित है। यह उत्तर-पूर्व में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और ऊना जिला, दक्षिण-पश्चिम में जालंधर और कपूरथला तथा उत्तर-पश्चिम में गुरदासपुर जिले से जुड़ा हुआ है। इस शहर में भारी संख्या में गुरुद्वारें देखे जा सकते हैं। यह शहर 3386 वर्ग किमी. के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस नगर में हड़प्पा सभ्यता की झलक दिखाई देती है। यहां के स्थानीय निवासी आम बोल-चाल में पंजाबी तथा हिन्दी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इस ऎतिहासिक शहर में पर्यटकों के देखने के लिए तखनी-रेहमपुर वन्यजीव अभ्यारण, गुरूद्वारा गरण साहिब, गुरूद्वारा जंद साहिब, गुरूद्वारा गुरू दीन तहलियान, गुरूद्वारा हरिन वेलन आदि स्थल हैं।

होशियारपुर कैसे पहुंचें -

होशियापुर जाने के लिए निकटतम एयरपोर्ट श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो होशियारपुर से 108 किमी. की दूरी पर स्थित है। होशियारपुर रेलवे स्टेशन तथा भगवान वाल्मीकि अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से होशियापुर पहुंच सकते हैं।

होशियारपुर घूमने का समय -

होशियारपुर घूमने का उत्तम समय अक्टूबर से मार्च है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in