राजस्थान के 14 जिलों में कोरोना के 123 नए संक्रमित मिले, जोधपुर में एक की मौत
राजस्थान के 14 जिलों में कोरोना के 123 नए संक्रमित मिले, जोधपुर में एक की मौत

राजस्थान के 14 जिलों में कोरोना के 123 नए संक्रमित मिले, जोधपुर में एक की मौत

जयपुर, 10 जून (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना से जोधपुर में एक और संक्रमित की मौत हो गई। इसे मिलाकर अब तक राज्य में 256 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। वहीं बुधवार की सुबह तक राज्य के 14 जिलों में 123 नए संक्रमित मरीजों का इजाफा हुआ है। जबकि 171 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब राज्य में 11,368 हो गया है। इनमें से 8502 लोग ठीक हो चुके हैं और 8152 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। बुधवार की सुबह तक जयपुर में सर्वाधिक 40 और भरतपुर में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पाली व सीकर में 11-11, झुंझुनूं में 9, नागौर में 5, कोटा में 3, अलवर व अन्य प्रदेशों के 2-2 तथा बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, श्रीगंगानगर, झालावाड़ के 1-1 नए मरीज में संक्रमण का पता चला है। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार, अब तक जयपुर में 2400, जोधपुर में 1944, भरतपुर में 817, पाली में 652, उदयपुर में 587, कोटा में 534, नागौर में 517, डूंगरपुर में 381, अजमेर में 377, झालावाड़ में 332, सीकर में 310, सिरोही में 211, चित्तौडग़ढ़ में 198, झुंझुनूं में 184, भीलवाड़ा में 179, टोंक में 175, जालोर में 172, अलवर में 171, राजसमंद में 162, चूरू में 161, बीकानेर में 116, बाड़मेर में 112, बांसवाड़ा में 90 कोरोना रोगी नामांकित हो चुके हैं। इसके अलावा जैसलमेर में 76, दौसा में 73, धौलपुर में 72, बारां में 61, करौली में 33, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 9 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 3209 लोग संक्रमित मिले हैं। राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण का फैलाव लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां परकोटे के बाहर दूरदराज की बस्तियों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रणनीति पर फोकस करना शुरू किया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमण का लगातार बढ़ते दायरे ने सरकारी मशीनरी को चिंतित कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in