पश्चिम बंगाल में तीन-चार दिनों तक होती रहेगी भारी बारिश
पश्चिम बंगाल में तीन-चार दिनों तक होती रहेगी भारी बारिश

पश्चिम बंगाल में तीन-चार दिनों तक होती रहेगी भारी बारिश

कोलकाता, 03 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में आगामी 11 से 15 जून के बीच चक्रवात दस्तक दे सकता है। उसकी वजह से हो रही प्री मानसून बारिश अब भी तीन-चार दिनों तक लगातार जारी रहेगी। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय ने बुधवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी बुधवार को दक्षिण बंगाल में काफी बारिश होगी। इससे राजधानी कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा जिले में बारिश की मात्रा बढ़ेगी। सप्ताहांत में और अधिक बारिश होगी। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कोचबिहार, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी आदि क्षेत्रों में भी बारिश होती रहेगी। बुधवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। अधिकतम तापमान भी 36.1 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in