jet-airways39-return-set-nclt-approves-resolution-plan
jet-airways39-return-set-nclt-approves-resolution-plan

जेट एयरवेज की वापसी तय, एनसीएलटी ने रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दी

नई दिल्ली, 22 जून (हि.स.)। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने जेट एयरवेज के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। इस रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी मिलने के साथ ही घरेलू विमानन उद्योग में जेट एयरवेज की वापसी तय हो गई है। हालांकि अभी जेट एयरवेज को एविएशन स्लॉट नहीं मिला है। जेट एयरवेज के नए ओनर कॉलरॉक कैपिटल और मुरारीलाल जालान के जालान कॉलरॉक कंसोर्टियम ने एनसीएलटी के पास ये रेजोल्यूशन प्लान दाखिल किया था। जेट एयरवेज के रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी देने के साथ ही एनसीएलटी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) को जेट एयरवेज के लिए एविएशन स्लॉट का आवंटन करने के लिए 90 दिन का समय दिया है। स्लॉट का फैसला डीजीसीए नागरिक उड्डयन मंत्रालय की सहमति से करेगा। बताया जा रहा है कि एविएशन स्लॉट जारी करने के पहले डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय एनसीएलटी के फैसले का अध्ययन करेंगे। इस फैसले के अनुरूप ही जेट एयरवेज के लिए एविएशन स्लॉट का आवंटन किया जाएगा। एविएशंस स्लॉट के संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए ने अदालत में पहले से ही हलफनामा दाखिल किया हुआ है। इस हलफनामे में स्पष्ट किया गया है कि कंपनी को स्लॉट का आवंटन करने के लिए तय गाइडलाइन का ही पालन किया जाएगा। इसके साथ ही हलफनामे में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जेट एयरवेज अपने पुराने स्लॉट के लिए दावा नहीं कर सकती है। जेट एयरवेज अपने बेड़े में नए विमानों को शामिल करने के लिए एयरबस और बोइंग जैसी बड़ी विमानन कंपनियों से बात कर रही है, ताकि पुराने विमानों की जगह नए विमानों को लीज पर लेकर उड़ान सेवा की शुरुआत की जा सके। एनसीएलटी के आज के निर्णय के बाद एक बार फिर जेट एयरवेज के दिन बहुरने की उम्मीद बन गई है। आर्थिक संकट की वजह से 2019 के अप्रैल में जेट एयरवेज की सारी उड़ानें बंद कर दी गई थीं। उड़ानों के ठप होने और सारा ऑपरेशन रुक जाने के कारण जेट एयरवेज के करीब 17 हजार कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे। स्लॉट का आवंटन होने के बाद जालान कॉलरॉक कंसोर्टियम 25 उड़ानों के साथ जेट एयरवेज की सेवा शुरू करेगा। कंपनी अपने पुराने कर्मचारियों को नियुक्ति के मामले में प्राथमिकता देगी, लेकिन उन्हें पुराने कर्मचारी के तौर पर नहीं रखा जाएगा, बल्कि नई नियुक्ति के तौर पर उन्हें काम पर रखा जाएगा। जालान कॉलरॉक कंसोर्टियम की ओर से पहले ही यह भी साफ कर किया जा चुका है की शुरुआत में जेट एयरवेज 25 उड़ानों के साथ ही अपनी सेवा आरंभ करेगा, इसलिए जेट एयरवेज के इसके सभी 17 हजार कर्मचारियों को नौकरी पर रखना संभव नहीं हो सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in