india-and-japan-natural-partners-pm39s-meeting-with-the-heads-of-34-companies-in-tokyo
india-and-japan-natural-partners-pm39s-meeting-with-the-heads-of-34-companies-in-tokyo

भारत और जापान प्राकृतिक साझेदार: टोक्यो में 34 कंपनियों के प्रमुखों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक

नयी दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कारोबार और निवेश करने वाली जापान की 34 कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की। ये कंपनियों अलग-अलग क्षेत्रों में कारोबार करती हैं। प्रधानमंत्री ने बैठक में कारोबारी वर्ग की तारीफ करते हुए कहा कि कारोबारी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की अपार संभावना वाले ब्रांड अम्बेसडर होते हैं। मोदी ने कहा कि भारत और जापान का संबंध प्राकृतिक है। उन्होंने कहा कि जब जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमियो किशिदा मार्च में भारत आये थे तो दोनों देशों ने अगले पांच साल में निवेश को पांच ट्रिलियन येन तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर एफडीआई में आई गिरावट के बावजूद भारत में गत वित्त वर्ष के दौरान रिकॉर्ड 84 अरब डॉलर का एफडीआई आया। यह भारत की आर्थिक क्षमता के प्रति भरोसे को दिखाता है। उन्होंने जापान की कंपनियों को भारत में और निवेश करने का न्योता दिया। उन्होंने भारत की विकास यात्रा में जापान के योगदान को जापान सप्ताह के रूप में मनाये जाने का प्रस्ताव दिया। बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि उन्होंने टोक्यो में कई शीर्ष कारोबारियों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि उनकी बातचीत इनोवेशन, निवेश, प्रौद्योगिकी, टेक्सटाइल, सुधार और स्टार्टअप जैसे कई विषयों पर केंद्रित रही। जापान के कारोबारियों में भारत के प्रति काफी उत्साह है और वे भारत के युवाओं की उद्यमशीलता के कायल हैं। इस बैठक में निसान, टोयोटा, यामहा, सुजुकी, मिजुहो बैंक , एमयूएफजी बैंक आदि भी शामिल हुए। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in