harmonyos-20-reaches-90-million-users
harmonyos-20-reaches-90-million-users

हार्मनीओएस 2.0 की 9 करोड़ उपयोगकर्ताओं तक पहुंच बनी

बीजिंग, 4 सितंबर (आईएएनएस)। हुआवे ने आधिकारिक तौर पर हार्मनीओएस 2 ऑपरेटिंग सिस्टम 2 जून को जारी किया। इसके दो महीने से भी कम समय में 5 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता थे और अब एक नवीनतम रिपोर्ट से पता चलता है कि हार्मनीओएस 2 के 9 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं। हुआवे के मुताबिक, इस सिस्टम का रोलआउट कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ा रोलआउट होगा। गिजचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रांड का लक्ष्य है इस सिस्टम को साल के अंत तक 20 करोड़ हुआवे/ऑनर यूजर्स के पास पहुंचाना। ऑपरेटिंग सिस्टम इस समय लगभग 100 हुआवे और ऑनर उपकरणों के लिए उपलब्ध है। इस संख्या में से 56 पुराने मॉडल हुआवे और ऑनर के हैं। मई में हुआवेई के एक शीर्ष कार्यकारी ने दावा किया कि हार्मनीओए गूगल और एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम को चुनौती दे सकता है। हुआवे के उपभोक्ता क्लाउड सेवाओं के प्रमुख एरिक टैन ने कहा, हुआवे एक ऐसा इकोसिस्टम देने की स्थिति में है जो गूगल और एप्पल इकोसिस्टम के बराबर है। हुवावे की ऐप गैलरी के 42 करोड़ यूजर्स हो गए हैं। कंपनी के मुताबिक, ऐप गैलरी अब 170 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है। अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के मद्देनजर, चीनी दिग्गज ने पिछले अगस्त में आधिकारिक तौर पर हार्मनीओएस लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य गूगल द्वारा विकसित एंड्रॉइड ओएस पर कंपनी की निर्भरता को कम करना था। पिछले साल दिसंबर में हुवावे ने कहा था कि वह स्मार्टफोन में हार्मनीओएस लाने की तैयारी कर रही है। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in