हरिद्वारः जिला सहकारी बैंक खोलेगा 6 नई शाखाएं
हरिद्वारः जिला सहकारी बैंक खोलेगा 6 नई शाखाएं

हरिद्वारः जिला सहकारी बैंक खोलेगा 6 नई शाखाएं

हरिद्वार, 09 जुलाई (हि.स.)। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बैंक की छ्ह नई शाखाएं खोले जाने की प्रक्रिया पर मुहर लगा दी है। जल्द ही है प्रस्तावित शाखाएं शुरू हो जाएंगी। साइट और भवन का चयन कर लिया गया है। चौधरी ने "हिन्दुस्थान समाचार" को बताया कि घाड़ क्षेत्र में पिरान कलियर- लामग्रंट मार्ग पर एक शाखा की आवश्यकता थी। क्षेत्र के लोग यहां पर जिला सहकारी बैंक की शाखा खोले जाने की मांग कर रहे थे। क्षेत्रवासियों की जरूरत को देखते हुए हद्दीवाला अड्डे पर सहकारी बैंक की शाखा स्वीकृत की गई है। इस शाखा से हद्दीवाला, फतेहपुर झिड़ीयान, मानूबास, इब्राहिमपुर मसाई इनायतपुर, बेलकी हरजौरा ,टांडा,लाम,दादूबास, बंदरजूड़, लालवाला खालसा, लालवाला मजबता आदि कई गांव के लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मिल सकेंगी। रुड़की में आजाद नगर, रामपुर चुंगी, हरिद्वार मार्ग पर स्थित शेरपुर में डीसीबी की नई शाखा को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा मुंडलाना और लखनौते चौराहे पर जिला सहकारी बैंक की नई शाखा स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले के जिन क्षेत्रों में भी जिला सहकारी बैंक की नई शाखा की आवश्यकता होगी, वहां पर जल्द ही नई शाखा खोलने का प्रस्ताव लाया जाएगा। जिला सहकारी बैंक में डिपॉजिट बढ़ाया जाएगा और ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in