भारत में गूगल करेगा 75,200 करोड़ रुपये का निवेश, पिचाई ने किया ऐलान
भारत में गूगल करेगा 75,200 करोड़ रुपये का निवेश, पिचाई ने किया ऐलान

भारत में गूगल करेगा 75,200 करोड़ रुपये का निवेश, पिचाई ने किया ऐलान

नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। भारत में डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने के लिए गूगल ने 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर (75,200 करोड़ रुपये) का निवेश करेगा। गूगल और उसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को कहा कि वह भारत में आने वाले 5 से 7 सालों में 10 अरब डॉलर का निवेश करेंगे। पिचाई ने कहा कि गूगल ये निवेश भारत में गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के तहत करेगा। गूगल ने इसकी घोषणा कंपनी के सालाना गूगल फॉर इंडिया इवेंट के दौरान की है, जो इस बार डिजिटल तरीके से हुआ। गूगल के भारत में निवेश के ऐलान से पूर्व प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने गूगल के मुख्य कार्यकारी सुंदर पिचाई से विभिन्न विषयों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इसमें भारत के किसानों, नौजवानों और उद्यमियों की जिंदगियों को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर चर्चा की हुई। पीएम और पिचई ने कोरोना संकट के दौरान नई कार्य संस्कृति पर भी चर्चा की। मोदी ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी, जिसमें उन्होंने बताया कि सुबह मैंने सुंदर पिचाई के साथ बहुत उत्साहवर्धक वार्ता की है। उल्लेखनीय है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत पीएम मोदी कई सेक्टर से जुड़े लोगों से चर्चा कर रहे हैं। गूगल इन चार क्षेत्रों में करेगा निवेश -हर भारतीय को उसकी अपनी भाषा में जानकारी उपलब्ध कराना। -भारत की अपनी यूनिक जरूरतों के हिसाब से नए प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज विकसित करना। -बिजनेसेज को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के हिसाब से सशक्त बनाना -स्वास्थ्य, शिक्षा और एग्रिकल्चर जैसे क्षेत्रों के लिए तकनीक और आर्टिफिशियल इंजेलिजेंस विकसित करना। भारतीय मूल के हैं गूगल सीईओ पिचाई दिग्गज आईटी कंपनी गूगल मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई भारतीय मूल के हैं, जो गूगल के साथ उसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का भी नेतृत्व संभाल रहे हैं। मूल रूप से तमिलनाडु के मदुरै से आने वाले 46 वर्षीय पिचाई के पास कुल 60 करोड़ डॉलर (करीब 43,200 करोड़ रुपये) की संपत्ति है। इस तरह वह दुनिया के सबसे अमीर कॉरपोरेट कार्यकारियों में से एक हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in