google-earned-189-billion-in-profit-in-the-second-quarter
google-earned-189-billion-in-profit-in-the-second-quarter

गूगल ने दूसरी तिमाही में अर्जित किया 18.9 अरब डॉलर का लाभ

सैन फ्रांसिस्को, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 61.9 अरब डॉलर का राजस्व अर्जित किया है। इसके साथ ही कंपनी ने 18.9 अरब डॉलर का मुनाफा हासिल किया। गूगल सर्विस का राजस्व 59.9 अरब डॉलर तक पहुंचा जो 41 प्रतिशत अधिक था, और गूगल सर्च और अन्य विज्ञापन से होने वाला राजस्व 37.9 मिलियन डॉलर की तिमाही में 44 प्रतिशत अधिक था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया और ब्रांड विज्ञापन दोनों में मजबूती के कारण 7.2 अरब डॉलर के यूट्यूब विज्ञापन राजस्व में 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, एआई और गूगल क्लाउड सभी के डिजिटल अनुभव में महत्वपूर्ण सुधार लाने में हमारी मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हमने पिछले 23 वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है जिससे गूगल असिस्टेंट जैसे सर्च और संबंधित उत्पादों को लाभ हुआ है। तीसरी तिमाही में गूगल क्लाउड का राजस्व 45 फीसदी बढ़कर 5 अरब डॉलर रहा है। कंपनी ने कहा, हम गूगल सर्विस और गूगल क्लाउड दोनों के चौथी तिमाही में मजबूत वृद्धि की उम्मीद करते हैं। --आईएएनएस एनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in