gold-and-silver-also-crossed-47-thousand
gold-and-silver-also-crossed-47-thousand

47 हजार के पार हुआ सोना, चांदी ने भी दिखाई तेजी

नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। सोना और चांदी एक बार फिर भारतीय सर्राफा बाजार में अपनी चमक दिखाने लगी हैं। आज सोना प्रति 10 ग्राम 343 रुपये महंगा होकर 47110 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। चांदी ने भी प्रति किलोग्राम 530 रुपये की छलांग लगाई और 69560 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। अगर एमसीएक्स की बात करें तो सोना आज कमोडिटी एक्सचेंज में 47169 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर कारोबार कर रहा था। कमोडिटी एक्सपोर्ट मयंक श्रीवास्तव का मानना है कि कोरोना संक्रमण काल में हर निवेशक सुरक्षित निवेश करना चाहता है। सोना को लंबे समय से निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता रहा है। कोरोना को लेकर देश के ज्यादातर निवेशकों के बीच फिलहाल डर का माहौल बना हुआ है। इसकी वजह से अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है और महंगाई भी बढ़ी है। ऐसे हालात में भारत में लोगों का सोने के प्रति रुझान बढ़ा है। मयंक श्रीवास्तव का कहना है कि अगर यही माहौल बना रहा तो आने वाले 5 से 6 महीने में सोना प्रति 10 ग्राम 60 हजार रुपये के रिकॉर्ड स्तर तक भी पहुंच सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम में तेजी आ रही है। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1793 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा है। आने वाले दिनों में इसके 1850 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि कुछ दिन पहले ही जब कोरोना पर काबू मिलने की उम्मीद बनने लगी थी, तब अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1720 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़क गया था। जहां तक भारतीय बाजार में सोना और चांदी की कीमत की बात है, तो अप्रैल के महीने में सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 2601 रुपये की तेजी आई है। 31 मार्च को सोना 44190 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था, जो 30 अप्रैल को 46791 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। अप्रैल के महीने में चांदी ने भी 4938 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दिखाई है। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सर्राफा बाजार के विशेषज्ञ सोना और चांदी में अभी और तेजी की संभावना व्यक्त कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in