gautam-adani39s-great-comeback-with-the-support-of-the-stock-market
gautam-adani39s-great-comeback-with-the-support-of-the-stock-market

शेयर बाजार के सपोर्ट से गौतम अडाणी का शानदार कमबैक

नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। सिर्फ 2 दिन पहले तक शेयर बाजार में लगे झटके की वजह से अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी भारी नुकसान की स्थिति में आ गए थे। मंगलवार को शेयर बाजार में अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर को मिले सपोर्ट की वजह से गौतम अडाणी ने जोरदार तरीके से कम बैक किया है। शेयर बाजार में एक दिन के सपोर्ट के बल पर ही गौतम अडाणी एक बार फिर एशिया के दूसरे सबसे रईस कारोबारी बनने के काफी करीब पहुंच गए हैं। पिछले कारोबारी सप्ताह और इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर जबरदस्त गिरावट आई थी। इस गिरावट की वजह से गौतम अडाणी के नेटवर्थ में करीब 15.8 अरब डॉलर की कमी आ गई थी। गौतम अडाणी का नेटवर्थ 78.7 अरब डॉलर से घटकर एक हफ्ते में ही 62.9 अरब डॉलर रह गया था। नेटवर्थ में आई कमी की वजह से एशिया के सबसे रईस कारोबारियों की सूची में गौतम अडाणी दूसरे स्थान से खिसक कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए थे। जबकि तीसरे स्थान पर मौजूद रहे चीन के कारोबारी झौंग शान शान दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे। लेकिन मंगलवार को शेयर बाजार के कारोबार में आई तेजी के दौरान अडाणी ग्रुप की कंपनियों को मिले सपोर्ट ने एक बार फिर गौतम अडाणी को एशिया के टॉप रईसों के बीच दूसरे स्थान के मुकाबले में ला दिया है। मंगलवार के कारोबार में शेयर बाजार में लिस्टेड अडाणी ग्रुप की सभी छह कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लगातार गिरावट का सामना कर रही इन कंपनियों के शेयरों ने मंगलवार को जबर्दस्त छलांग लगाई। इनमें अडाणी टोटल गैस और अडाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में 5-5 फीसदी की तेजी आई, जबकि अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 4.96 फीसदी तक उछल गए। इसी तरह अडाणी पावर के शेयर में 4.98 फीसदी की मजबूती आई। वहीं अडाणी पोर्ट के शेयर 1.63 फीसदी तक तेज हो गए। ग्रुप की कंपनियों के शेयर में आई इस तेजी की बदौलत एक झटके में गौतम अडाणी के नेटवर्थ में भी 39 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। टोटल नेटवर्थ में इतना जबरदस्त सुधार होने के कारण पिछले एक सप्ताह से लगातार झटके का सामना कर रहे गौतम अडाणी टोटल नेटवर्थ के मामले में चीन के कारोबारी झौंग शान शान के काफी करीब पहुंच गए। मंगलवार को शेयर बाजार में आई तेजी के कारण गौतम अडाणी का नेटवर्थ बढ़कर 68.1 अरब डॉलर हो गया है, जबकि झौंग शान शान का नेटवर्थ 68.5 अरब डॉलर है। इस तरह अब अडाणी झौंग शान शान से सिर्फ 0.4 अरब डॉलर पीछे रह गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनरीज इंडेक्स के मुताबिक नेटवर्थ के मामले में पूरे एशिया में गौतम अडाणी से आगे सिर्फ झौंग शान शान और मुकेश अंबानी ही हैं। भारत के सबसे रईस कारोबारी मुकेश अंबानी लगातार एशिया के सबसे धनी कारोबारी बने हुए हैं। जबकि दुनियाभर के धनी कारोबारियों में उनका स्थान 12वां है। मंगलवार को शेयर बाजार में रिलायंस ग्रुप को लगे झटके की वजह से मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में 52.3 करोड़ डॉलर की गिरावट भी आई। इसके बावजूद मुकेश अंबानी अभी भी 84.6 डॉलर के नेटवर्थ के साथ पूरे एशिया में पहले और दुनिया भर में 12वें स्थान पर बने हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in