fuel-prices-stable-except-in-delhi
fuel-prices-stable-except-in-delhi

दिल्ली को छोड़कर ईंधन की कीमतें स्थिर

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली को छोड़कर प्रमुख भारतीय शहरों में गुरुवार को डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में डीजल और पेट्रोल की कीमत क्रमश: 86.67 रुपये प्रति लीटर और 95.41 रुपये प्रति लीटर है। इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें पिछले एक महीने से 103.97 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर थीं। दिल्ली में कीमतों में गिरावट आई है क्योंकि यहां ईंधन पर वैट को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 प्रतिशत कर दिया है। यह फैसला बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 109.98 रुपये और 94.14 रुपये पर अपरिवर्तित रहे। कोलकाता में भी कीमतें क्रमश: 104.67 रुपये और 89.79 रुपये पर स्थिर रहीं। चेन्नई में भी, दोनों ऑटो ईंधन की कीमतें क्रमश: 101.40 रुपये और 91.43 रुपये पर स्थिर रहीं। देश भर में भी, कीमतें बड़े पैमाने पर गुरुवार को अपरिवर्तित रहीं, लेकिन स्थानीय करों के स्तर के आधार पर खुदरा दरें भिन्न थीं। --आईएएनएस आरएचए/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in