
नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुंबई के रिवाली पार्क के 650 घर खरीदारों को उनके घर की चाबी सौंपी। ये पहली ऐसी परियोजना है, जो भारत सरकार की अफॉर्डेबल एंड मिड-इनकम हाउसिंग फंड और स्पेशल विंडो से फंडिंग के जरिये पूरा हुआ है। इस फंड की देख-रेख एसबीआई कैप वेंचर्स करता है। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक निर्मला सीतारमण ने इस कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उनके साथ वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा और एसबीआई कैप वेंचर्स के कुछ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि अफॉर्डेबल एंड मिड इनकम हाउसिंग फंड के स्पेशल विंडो के जरिये घर खरीदारों को राहत दी जाती है। इसके अंतगर्त कुल 18,546 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 204 परियोजना को मंजूरी मिली है। गौरतलब है कि इन परियोजनाओं से 1,16,572 घर खरीदारों को लाभ मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर