fear-of-corona-dominating-the-stock-market-sensex-drops-882-points
fear-of-corona-dominating-the-stock-market-sensex-drops-882-points

शेयर बाजार पर हावी रहा कोरोना का डर, सेंसेक्स 882 अंक लुढ़का

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना की दहशत एक बार फिर शेयर बाजार के कारोबार पर हावी रही। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से शेयर बाजार आज दिनभर भारी दबाव में रहा। बाजार का कारोबार गिरावट में शुरू हुआ और गिरावट के साथ ही बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 882.61 अंक टूटकर 1.81 फीसदी फिसलते हुए 47,949.42 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 258.40 अंक लुढ़क गया और 1.77 फीसदी का गोता लगाकर 14359.45 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह कारोबार की शुरुआत में भी सेंसेक्स 891.22 अंक नीचे 47940 के स्तर पर और निफ्टी 311.25 अंक नीचे 14306 के स्तर पर खुला था। दिनभर चली बिकवाली के जोर के कारण सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जिसमें सबसे ज्यादा गिरावट पावर ग्रिड के शेयर में रही। पावर ग्रिड के शेयर 4.2 फीसदी नीचे 201 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसी तरह इंडसइंड बैंक और ओएनजीसी के शेयर भी 4 फीसदी तक लुढ़क गए। वहीं डॉ. रेड्डीज और इंफोसिस के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन के सबसे निचले स्तर 47,362 तक भी फिसला लेकिन बाद में शुरू हुई लिवाली के बल पर उसने आज के निचले स्तर से 586 अंकों की सुधार करने में सफलता हासिल कर ली। आज के कारोबार में निवेशकों ने सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में की। निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.4 फीसदी यानी 769 पॉइंट गिरकर 31208 पर आ गया। इसी तरह ऑटो इंडेक्स भी 2.8 फीसदी नीचे बंद हुआ। बीएसई में आज कुल 3172 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2195 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा। वहीं 774 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। हालांकि 203 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। भारी गिरावट के चलते एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 201.75 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो शुक्रवार को 205.23 लाख करोड़ रुपये था। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in