Domestic market at record highs with positive signs of global and domestic market
Domestic market at record highs with positive signs of global and domestic market

वैश्विक और घरेलू बाजार के सकारात्मक संकेतों से घऱेलू बाजार रिकार्ड ऊंचाई पर

मुम्बई, 29 दिसम्बर (हि.स.)। घरेलू और वैश्विक शेयर बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों की बादौलत शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11 बजे 228.73 अंक या 0.48 प्रतिशत बढ़कर 47,582.48 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 66.50 अंक या 0.48 प्रतिशत उछलकर 13,939.70 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया है। बीएसई-30 में सूचीबद्ध इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और बजाज ऑटो में तेजी देखी जारी है, जबकि नेस्ले, एशियन पेंट्स और पावरग्रिड लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 380.21 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,353.75 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 123.95 अंक या 0.90 प्रतिशत बढ़कर 13,873.20 पर पहुंच गया। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in