Petrol-Diesel Price: दिल्ली में डीजल हुआ सस्ता, पेट्रोल के दाम स्थिर, जानिए 31 जुलाई आपके शहर में किस रेट से हो रही बिक्री
Petrol-Diesel Price: दिल्ली में डीजल हुआ सस्ता, पेट्रोल के दाम स्थिर, जानिए 31 जुलाई आपके शहर में किस रेट से हो रही बिक्री

Petrol-Diesel Price: दिल्ली में डीजल हुआ सस्ता, पेट्रोल के दाम स्थिर, जानिए 31 जुलाई आपके शहर में किस रेट से हो रही बिक्री

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) की दर को 30 प्रतिशत से घटाकर 16.75 प्रतिशत करने का फैसला किया है। इससे राजधानी में डीजल कीमतों में 8.36 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में डीजल पर वैट घटाने का फैसला किया गया। वही, पेट्रोल की कीमत स्थिर है। दिल्ली में शुक्रवार (31 जुलाई) को पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 87.19 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 82.10 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 83.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत चार अक्टूबर, 2018 को 84 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंची थीं। वहीं डीजल की बात करें तो मुंबई में डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में डीजल 77.04 रुपये और चेन्नई में डीजल 78.86 रुपये बिक रहा है। दिल्ली के सीएम ने कहा कि वैट में कटौती के बाद डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर घट जाएंगे। दिल्ली की अर्थव्यवस्था को उबारने में अभी कई चुनौतियां सामने हैं। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों के सहयोग से इन चुनौतियों से पार पा लेंगे। इस कटौती के बाद दिल्ली में अब डीजल का दाम 82 रुपये प्रति लीटर से घटकर 73.64 रुपये प्रति लीटर रह जाएगा। राज्य के व्यापारी और उद्योगपति डीजल पर वैट में कटौती की मांग कर रहे थे। अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (31 जुलाई, 2020) आगरा- 80.82 रुपये/लीटर अहमदाबाद- 77.91 रुपये/लीटर इलाहाबाद- 81.09 रुपये/लीटर औरंगाबाद- 88.27 रुपये/लीटर बेंगलुरु- 83.04 रुपये/लीटर भोपाल- 88.08 रुपये/लीटर भुवनेश्वर- 81.01 रुपये/लीटर चंडीगढ़- 77.41 रुपये/लीटर अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (31 जुलाई, 2020) आगरा- 73.49 रुपये/लीटर अहमदाबाद- 79.15 रुपये/लीटर प्रयागराज- 73.85 रुपये/लीटर औरंगाबाद- 81.20 रुपये/लीटर बेंगलुरु- 77.88 रुपये/लीटर भोपाल- 81.23 रुपये/लीटर भुवनेश्वर- 80.02 रुपये/लीटर चंडीगढ़- 73.18 रुपये/लीटर पेट्रोल की कीमत 2018 में पहुंची थी सबसे ऊपर तेल कंपनियां पूरे देश में समान रूप से दाम बढ़ातीं हैं लेकिन राज्यों में इन दोनों ईंधनों पर अलग अलग दर से बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (वैट) लगने से खुदरा दाम अलग अलग होते हैं। 16 अक्ट्रबर, 2018 को दिल्ली में डीजल का दाम 75.69 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। अब डीजल कीमतों ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क और वैट पेट्रोल के मामले में करों का हिस्सा 50.69 रुपये प्रति लीटर या 64 प्रतिशत है। इसमें 32.98 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.71 रुपये स्थानीय बिक्रीकर या वैट है। वहीं डीजल के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा करीब 63 प्रतिशत है। यह प्रति लीटर 49.43 रुपये बैठता है। इसमें 31.83 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.60 रुपये वैट है। आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड=""> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड=""> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड=""> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in