लगातार दो दिन की गिरावट के बावजूद सोना चांदी में तेजी का अनुमान

despite-the-decline-of-two-consecutive-days-gold-is-expected-to-rise-in-silver
despite-the-decline-of-two-consecutive-days-gold-is-expected-to-rise-in-silver

नई दिल्ली, 15 जून (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी सोने की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। आज हाजिर सोना 144 रुपये सस्ता हो कर 48,619 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एमसीएक्स पर सोना प्रति 10 ग्राम 85 रुपये की गिरावट के साथ 48,608 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसके पहले कल भी सोने की कीमत में जबरदस्त गिरावट हुई थी। सोमवार को कारोबार के दौरान हाजिर सोना प्रति 10 ग्राम 553 रुपये लुढ़क कर 48,475 पर आ गया था। सोने की तरह ही चांदी में भी 2 दिन से लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। आज चांदी 279 रुपये गिर कर 71,359 रुपये की प्रति किलोग्राम के दर पर आ गई। एमसीएक्स पर चांदी की कीमत में प्रति किलो 529 रुपये की कमी हो गई। एमसीएक्स पर आज चांदी का भाव 71,350 रुपये प्रति किलो रहा। इसके पहले कल यानी सोमवार को हाजिर चांदी की कीमत में 501 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी दर्ज की गई, जिसके कारण चांदी 71,638 रुपये प्रति किलो के भाव पर आ गई थी। बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में आई नरमी के कारण भारत में भी सोना और चांदी की कीमत में लगातार दो दिन से कमजोरी का रुख बना हुआ है। इस संबंध में सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि सोना और चांदी की कमजोरी अस्थाई है। जल्दी ही इनके भाव एक बार फिर तेज हो सकते हैं और पहले के दो महीने की तरह ही एक बार फिर सोना चांदी की कीमत में तेजी का रुख बन सकता है। इसके पहले अप्रैल और मई में भी सोना और चांदी में तेजी का रुख बना था। मई के महीने में सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 2,241 रुपये की तेजी आई थी। 30 अप्रैल को सोने का बंद भाव 46,791 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 31 मई को 2,241 रुपये की तेजी के साथ 49,032 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह अप्रैल के महीने में भी सोने की कीमत में 2,601 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई थी। इस तरह अप्रैल और मई के महीने में ही सोने की कीमत में 4,842 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आ चुकी है। इसी तरह मई के महीने में चांदी की कीमत में 3,550 रुपये प्रति किलो की उछाल आई थी। 30 अप्रैल को चांदी का बंद भाव 67,800 रुपये प्रति किलो था, जो 31 मई को 3,550 रुपये की तेजी के साथ 71,350 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। मई के पहले अप्रैल के महीने में भी चांदी की कीमत में 4,938 रुपये प्रति किलो की मजबूती आई थी। इस प्रकार चांदी भी अप्रैल और मई के महीने के दौरान कुल 8,488 रुपये प्रति किलो तक महंगा हो चुका है। जानकारों का कहना है कि वैश्विक वजहों से यदा कदा होने वाली मामूली गिरावट के बावजूद सोना और चांदी की कीमत में उछाल का ये सिलसिला जारी रहेगा। अगर हालात में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ तो इस साल के अंत तक सोना 55 से 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकता है। इसी तरह चांदी की कीमत में भी प्रति किलो 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in