सिप्ला कंपनी ने सौंपा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को तीन करोड़ रुपए का चेक
सिप्ला कंपनी ने सौंपा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को तीन करोड़ रुपए का चेक

सिप्ला कंपनी ने सौंपा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को तीन करोड़ रुपए का चेक

मुंबई, 18 जुलाई (हि. स.)। कोरोना संकट से निपटने के लिए बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी सिप्ला ने महाराष्ट्र राज्य आपदा प्रबंधन कोष में तीन करोड़ रुपये जमा किए हैं। कंपनी के सीईओ निखिल चोपड़ा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को शनिवार को तीन करोड़ रुपये धनादेश सौंपा। इस अवसर पर चोपड़ा ने कोरोना के संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। उन्होंने कोविद- 19 वायरस के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस पूरे कोरोना संकट के दौरान, दवा निर्माण करनेवाली कंपनियों और राज्य सरकार के तालमेल के बीच कोरोना मरीजों के लिए उपयोगी और जीवनरक्षक दवाओं की आपूर्ति को बनाए रखा जा सकेगा। इस दरम्यान कार्पोरेट कंपनी के हेड निकिल बासवान सहित अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in