बौखलाये चीन ने WTO जाने की धमकी दी, भारत ने दिया करारा जवाब
बौखलाये चीन ने WTO जाने की धमकी दी, भारत ने दिया करारा जवाब

बौखलाये चीन ने WTO जाने की धमकी दी, भारत ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली, 03 जुलाई (हि.स.). भारत और चीन के बीच चल रहे इस तनाव से चीन ये समझ चुका है कि वो अपना सबसे बड़ा बाजार खोने वाला है। ऐसे में खुद के कारोबार को बचाने के लिए चीन हर तरीके को अपना रहा है। इस समय देश में चीनी सामानों का बहिष्कार जोरों पर हैं, साथ ही सरकार ने भी चीन के 59 एप्स को बैन कर दिया है। ऐसे में चीन तिलमिल उठा है और भारत को विश्व व्यापार संगठन (डब्लूटीओ) जाने की धमकियां दे रहा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चीन ने धमकी दी है कि वह भारत के खिलाफ भेद-भाव पूर्ण वाणिज्यिक नीति अपनाने पर विश्व व्यापार संगठन (डब्लूटीओ) में शिकायत दर्ज कराएगा। चीन के इस शिकायत पर भारत ने खास तवज्जो नहीं दी है और यह संकेत दे दिया है कि वह अपने रुख पर अटल रहेगा। विदेश मंत्रालय ने उल्टा यह कहा है कि भारत में विदेशी कंपनियों के लिए जितना खुली नीति है उतनी शायद ही कहीं हो। चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता जीओ फेंग ने भारत को धमकाते हुए कहा है कि, चीन ने तो किसी भी भारतीय कंपनी के उत्पादों या उनकी सेवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। हम हर तरीके से नियमों का पालन कर रहे हैं। लेकिन भारत चीन के उत्पादों व सेवाओं के खिलाफ कदम उठा रहा है.जो डब्लूटीओ प्रावधानों का सीधा सीधा उल्लंघन है। हम इसके लिए शिकायत करेगें। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक लेह पहुंच थे. पीएम मोदी के अचानक लिए इस फैसले से हर कोई हैरान है. चीन को भी इस दौरे से कड़ा संदेश पहुंचा है। जिस से चीन और ज्यादा डर गया है। इस बीच अब चीनी विदेश मंत्रालय ने इस दौरे पर बयान दिया है. चीन का कहना है कि कोई भी पक्ष कुछ भी ऐसा ना करे, जिसे माहौल खराब हो। हिन्दुस्थान समाचार/प्रज्ञा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in