BSNL ने महंगे किए अपने कई प्लान, 30 रुपए तक बढ़ाई ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमत
BSNL ने महंगे किए अपने कई प्लान, 30 रुपए तक बढ़ाई ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमत

BSNL ने महंगे किए अपने कई प्लान, 30 रुपए तक बढ़ाई ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमत

BSNLने अपने ब्रॉडबैंड प्लान के मंथली रेंटल को 30 रुपए तक महंगा कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने फिक्सड लैंडलाइन प्लान में भी इजाफा किया है। नई कीमतें 1 अगस्त से प्रभावी हो गई हैं। इसके अलावा कंपनी ने 147 रुपए वाला नया वाउचर पेश किया है। इसमें फ्री कॉलिंग के साथ 10GB डाटा भी मिलेगा। 147 रुपए वाले प्लान में क्या-क्या मिलेगा? BSNL के इस प्लान में 10GB डाटा की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग का लाभ उठाया जा सकता है। इतना ही नहीं यूजर्स को प्लान के साथ मुफ्त BSNL ट्यून्स की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की रहेगी। ये प्लान हुए महंगे 2GB BSNL CUL प्लान अब 349 रुपए की जगह 369 रुपए में आएगा। इसमें 2GB डाटा के साथ 8Mbps और BSNL नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर की जा रही है। वहीं दूसरे नेटवर्क पर 600 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा। 399 रुपए वाला 2GB CUL प्लान अब 419 रुपए में आएगा। इसमें 2GB हाई-स्पीड डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिलेगी। 499 रुपए वाला 3GB CUL प्लान अब। 519 रुपए में आएगा। इसमें 3GB हाई-स्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयर कॉलिंग का फायदा मिलेगा। 599 रुपए वाला CUL प्लान 629 रुपए में आएगा। इसमें 4GB डाटा 10Mbps की स्पीड पर मिलेगा। इस प्लान में वॉयस कॉलिंग भी मिलेगी। 699 रुपए वाला CUL प्लान 729 रुपए में आएगा। इसमें 125GB तक 10Mbps स्पीड और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। 749 रुपए वाला सुपरस्टार 300 प्लान अब 779 रुपए में आएगा। इसमें 300GB डाटा तक 10mbps स्पीड मिलेगी साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाएगी। 15GB CUL प्लान 999 रुपए की बजाय 1029 रुपए में आएगा। इसमें 15GB हाई-स्पीड डाटा रोजाना मिलेगा-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in