bearish-pressure-in-the-stock-market-sensex-down-648-points-from-the-top-level
bearish-pressure-in-the-stock-market-sensex-down-648-points-from-the-top-level

शेयर बाजार में मंदड़ियों का दबाव, टॉप लेवल से 648 अंक लुढ़का सेंसेक्स

नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार में आज बिकवाली के दबाव के बीच लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ करने के बावजूद शेयर बाजार पर मंदड़ियों का दबाव बना रहा, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में जाकर बंद हुए। सेंसेक्स 282.63 अंक का गोता लगाकर 52,306.08 अंक के स्तर पर और निफ्टी 85.80 अंक की कमजोरी के साथ 15,686.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों की वजह से आज शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन खरीदारी में सुस्ती और बिकवाली में तेजी की वजह से शेयर बाजार दिन भर के कारोबार में कभी भी आज के ओपनिंग लेवल तक भी लौट कर नहीं आ सका। बाजार में कभी-कभी खरीदारी का जोर जरूर बना, लेकिन लेवाल कभी भी बिकवालों पर हावी नहीं हो सके, जिसकी वजह से शेयर बाजार में दिनभर ओवरऑल कमजोरी का रुख बना रहा। आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 323.64 अंक की मजबूती के साथ 52,912.35 अंक के स्तर पर खुला। लेकिन कारोबार की शुरुआत में ही शेयर बाजार पर मंदड़ियों का कब्जा हो गया। लगातार बढ़ रहे बिकवाली के दबाव के कारण 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स लाल निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा। बीच-बीच में लेवाल भी बाजार में जोर लगाते रहे, जिसके कारण सेंसेक्स में कभी-कभी उछाल भी आता रहा। लिवाली का पूरा जोर लगने के कारण 11 बजे सेंसेक्स एक बार फिर लाल निशान से निकलकर हरे निशान में पहुंच गया। लेकिन थोड़ी ही देर में शेयर बाजार पर एक बार फिर बिकवाली का दबाव बढ़ गया। जिसके कारण सेंसेक्स लगातार लुढ़कता चला गया। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स आज के ओपनिंग लेवल से 648.23 की कमजोरी के साथ 52,264.12 अंक के स्तर तक पहुंचा। हालांकि बाद में इंट्रा डे सौदों के निपटारे की वजह से सेंसेक्स की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ और सेंसेक्स 282.63 अंक की कमजोरी के साथ 52,306.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 90.05 अंक की शानदार तेजी के साथ 15,862.80 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। लेकिन बिकवाली के दबाव में निफ्टी भी गोता लगाता गया। भारी बिकवाली की वजह से निफ्टी आज के ओपनिंग लेवल से 189 अंक लुढ़क कर 15,673.95 अंक के स्तर पर आ गया। अंत में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी की स्थिति में मामूली सुधार हुआ और इसने 85.80 अंक की नरमी के साथ 15,686.95 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया। आज के कारोबार में दिनभर चौतरफा बिकवाली हुई, जिसके कारण मिडकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ, वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.50 फीसदी की कमजोरी आ गई। सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा। निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.13 फीसदी की गिरावट आई। वहीं ऑटो इंडेक्स ने आज 0.46 फीसदी की मजबूती दिखाई। शेयर बाजार में आज एचडीएफसी, टीसीएस, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एल एंड टी, अडाणी पोर्ट्स, डिवीज लैब और जेएसडब्ल्यू स्टील जैसी कंपनियों के शेयर में बिकवाली होने की वजह से दबाव की स्थिति बनी। वहीं ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयरों में खरीदारी से शेयर बाजार को सपोर्ट मिला। मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड चंदन तापड़िया के मुताबिक सेंसेक्स के लिए 53 हजार और निफ्टी के लिए 15,900 के स्तर पर मजबूत रेजिस्टेंस बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इस स्तर तक पहुंच चुके हैं, लेकिन कड़े रेजिस्टेंस की वजह से वह इस स्तर को पार करके टिक नहीं कर पा रहे हैं। तापड़िया के मुताबिक अगर सेंसेक्स और निफ्टी इस लेवल को पार कर टिक जाते हैं, तो सेंसेक्स के 54 हजार के स्तर तक पहुंचने में और निफ्टी के 16 हजार के स्तर पर पहुंचने में देर नहीं लगेगी। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in