banking-stocks-rise-sensex-jumps-about-800-points
banking-stocks-rise-sensex-jumps-about-800-points

बैंकिंग शेयरों में उछाल, सेंसेक्स ने लगाई करीब 800 अंक की छलांग

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत के शेयर बाजार में बुधवार को शानदार तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स लगभग 800 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। बैंकिंग, वित्त और ऑटो शेयरों में अच्छा कारोबार देखने को मिला। विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत आय ने निवेशकों की भावनाओं का समर्थन किया है। सेंसेक्स 49,733.84 पर बंद हुआ, जो अपने 48,944.14 के पिछले बंद से 789.70 अंक या 1.61 प्रतिशत अधिक रहा। सेंसेक्स बुधवार को 49,066.64 के दिन के निचले स्तर पर खुला और इसने 49,801.48 अंकों तक दिन के उच्च स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 211.50 अंक या 1.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,864.55 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व को प्राप्त हुई, जबकि नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील और एचसीएल टेक्नोलॉजीज निचले स्तर पर रहे। --आईएएनएस एकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in