यस बैंक एफपीओ की आधार दर 12 रुपये प्रति शेयर तय, न्‍यूनतम एक हजार शेयरों पर लगा सकते हैं दांव

यस बैंक एफपीओ की आधार दर 12 रुपये प्रति शेयर तय, न्‍यूनतम एक हजार शेयरों पर लगा सकते हैं दांव
यस बैंक एफपीओ की आधार दर 12 रुपये प्रति शेयर तय, न्‍यूनतम एक हजार शेयरों पर लगा सकते हैं दांव

नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। निजी क्षेत्र की यस बैंक 15 जुलाई को अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) जारी करने वाली है। इसका फ्लोर प्राइस 12 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। यस बैंक ने इसके जरिए 15 हजार करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने की योजना बनाई है। बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है। बीएसई को दी गई जानकारी में बैंक ने बताया कि बोर्ड डायरेक्टर्स की बैठक में एफपीओ का फ्लोर प्राइस 12 रुपये प्रति शेयर और कैप 13 रुपये प्रति इक्विटी तय किया गया है। वहीं, बैंक के कर्मचारी रिजर्व हिस्से से एफपीओ खरीद सकते हैं, जिसके लिए कर्मचारियों को एक रुपये प्रति शेयर की छूट मिलेगी। बैंक ने बताया कि निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति ने एफपीओ के लिए 13 रुपये प्रति शेयर के साथ न्यूनतम एक हजार शेयरों की बोली लगाने की मंजूरी दी है। यस बैंक का एफपीओ 15 जुलाई को खुलेगा, जबकि 17 जुलाई को बंद होगा। बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में यस बैंक को अपने निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति (सीआरसी) से पेशकश के जरिए धन जुटाने की मंजूरी मिली थी। उल्लेखनीय है कि यस बैंक ने महाराष्ट्र में कंपनी पंजीयक के समक्ष 7 जुलाई, 2020 को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरआरपी) दाखिल किया था। इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने जारी एक बयान में कहा था कि उसके केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने यस बैंक के एफपीओ में अधिकतम 1,760 करोड़ रुपये तक निवेश को मंजूरी दे दी है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in