UPI AutoPay फीचर का इस तरह उठाएं लाभ, ऑटो मोड में हो जाएंगे ईएमआई और म्युचुअल फंड जैसे पेमेंट्स
UPI AutoPay फीचर का इस तरह उठाएं लाभ, ऑटो मोड में हो जाएंगे ईएमआई और म्युचुअल फंड जैसे पेमेंट्स

UPI AutoPay फीचर का इस तरह उठाएं लाभ, ऑटो मोड में हो जाएंगे ईएमआई और म्युचुअल फंड जैसे पेमेंट्स

लेनदेन के लिए यूपीआई (UPI) का उपयोग करने वाले लोग अब बिना भूले समय पर अपने भुगतान कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जिससे ऑटो मोड में निर्धारित तारीख पर यूपीआई से पेमेंट हो जाएंगे और इसके लिए बार-बार यूपीआई पिन भी नहीं डालना होगा। हाल ही में NPCI ने आवर्ती ऑनलाइन भुगतान में सहूलियत के लिए यूपीआई ऑटो पे (UPI AutoPay) फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर यूपीआई प्लैटफॉर्म पर ग्राहकों को 2,000 रुपये तक के आवर्ती भुगतान के लिए ई-मेंडेट सेट करने की अनुमति देता है। अर्थात इस सुविधा से ग्राहकों को 2,000 रुपये तक के आवर्ती भुगतान में यूपीआई पिन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वहीं, 2,000 रुपये से अधिक के भुगतान के लिए ग्राहकों को हर बार यूपीआई पिन की जरूरत पड़ेगी। यूपीआई ऑटो-पे सुविधा से ग्राहक अपने बिजली, फोन आदि के बिल जमा करा सकते हैं। साथ ही ग्राहक अपनी मनोरंजन या ओटीटी सब्सक्रिप्शंस, ट्रांजिट व मेट्रो के भुगतान, म्युचुअल फंड्स, इंश्योरेंस, ईएमआई आदि के लिए ई-मेंडेट सेट कर सकते हैं। इस सुविधा के जरिए ग्राहकों को अपने पेमेंट्स के लिए रिमांइडर सेट नहीं करना पड़ेगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को यूपीआई आईडी या क्यूआर स्केन के जरिए ई-मेंडेट क्रिएट करना होगा और इसे एक बार के लिए, प्रतिदिन के लिए, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, द्विमासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर सेट कर सकते हैं। यूजर्स अपने यूपीआई ऐप में लॉग-इन कर मेंडेट सेक्शन में बदलाव भी कर सकते हैं। यूजर्स को शुरुआती पेमेंट के लिए अपने अकाउंट को यूपीआई पिन के साथ प्रमाणित करने की जरूरत होगी और उसके बाद यूजर द्वारा निर्धारित की गई तारीख पर पमेंट स्वचालित तरीके से कटता रहेगा। हालांकि, यूजर्स को व्यापारियों की ऑटो-पे रिक्वेस्ट को अप्रूव करते समय सावधानी से सभी जानकारियों को जांच लेना चाहिए।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in