auto-sector-declines-for-the-second-consecutive-month
auto-sector-declines-for-the-second-consecutive-month

ऑटो सेक्टर में लगातार दूसरे महीने गिरावट

नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। वर्ष 2019 के आखिरी दिनों में ऑटो सेक्टर की गिरावट से देश की अर्थव्यवस्था पर मंदी के दबाव का संकेत मिला था। अब एक बार फिर ऑटो सेक्टर से बिक्री और नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है। देश में सालाना आधार पर नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में लगातार दूसरे महीने गिरावट हुई है। हालांकि अभी इस गिरावट का कारण कोरोना संक्रमण को माना जा रहा है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) ने मार्च में नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक सालाना आधार पर गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में 28.64 फीसदी की गिरावट आई है। इसके पहले फरवरी के महीने में भी नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में सालाना आधार पर 13.43 फीसदी की गिरावट रही थी। नई गाड़ियों के ओवरऑल रजिस्ट्रेशन में भले ही तेज गिरावट आई है, लेकिन इन आंकड़ों में राहत की बात ये है कि इस दौरान पैंसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 28.39 फीसदी की तेजी रही है। मार्च महीने के दौरान पैसेंजर व्हेकिल सेगमेंट में 279745 नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हुए। पिछले साल इसी अवधि में यानी मार्च 2020 में ये आंकड़ा 217879 था। यानी सालाना आधार पर मार्च के महीने में 61866 पैंसेंजर व्हीकल के रजिस्ट्रेशन ज्यादा हुए। इसी तरह कोरोना काल में ट्रैक्टर की बिक्री और रजिस्ट्रेशन में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्च 2021 में भी इस सेगमेंट में 29.21 फीसदी की ग्रोथ रही। मार्च के महीने में इस सेगमेंट में 69082 ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन हुए। जबकि मार्च 2020 में ये आंकड़ा 53463 का था। यानी सालाना आधार पर इस साल मार्च के महीने में 15619 ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन ज्यादा हुए। आंकड़ों के मुताबिक मार्च के महीने में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड पैसेंजर व्हेकिल सेगमेंट में सबसे आगे रही। इस महीने मारुति की 129412 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हुए। बिक्री के इस आंकड़े की वजह से मारुति का मार्केट शेयर भी बढ़कर 46.26 फीसदी हो गया। इस सेगमेंट में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड 16.34 फीसदी के मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रही। उसकी 45719 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। टू-व्हीलर सेगमेंट के व्हीकल रजिस्ट्रेशन में यूं तो 35.26 फीसदी की गिरावट रही है, लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा फायदा हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड को हुआ है। मार्च में हीरो की 3,96,573 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हुए और उसका मार्केट शेयर 33.17 फीसदी रहा। हालांकि, मार्च 2020 की तुलना में उसका मार्केट शेयर 9.54 फीसदी गिर गया। मार्केट शेयर में दूसरे नंबर पर 26.19 फीसदी के साथ होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया रही। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in