55-hectares-of-land-allotted-to-19-companies-for-the-defense-corridor-in-aligarh
55-hectares-of-land-allotted-to-19-companies-for-the-defense-corridor-in-aligarh

अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर के लिए 19 कंपनियों को 55 हेक्टेयर जमीन हुई आवंटित

लखनऊ, 1 जुलाई (आईएएनएस)। रक्षा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यूपी में डिफेंस कॉरिडोर का काम तेजी से आगे बढ़ा रहा है। डिफेंस कॉरिडोर के 6 नोड में से सबसे पहले अलीगढ़ में यूपीडा ने निवेशकों को 55.4 हेक्टेयर से अधिक जमीन आवंटित कर दी है। जहां पर रक्षा क्षेत्र से जुड़ी 19 कंपनियां 1245 करोड़ से अधिक का निवेश करेंगी। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द करेंगे। यहां पर बिजली घर, 4 लेन सड़क बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। यूपी में हुए डिफेंस एक्सपो के तीन साल बाद डिफेंस कॉरिडोर का वजूद जमीन पर नजर आने लगा है। रक्षा क्षेत्र से जुड़ी दुनिया की टॉप कंपनियां यूपी में निवेश के लिए कदम रख चुकी हैं। यूपी में डिफेंस कॉरिडोर के 6 नोडस अलीगढ़, आगरा, झांसी, कानपुर, चित्रकूट व लखनऊ हैं। इसमें अलीगढ़ सबसे पहला नोड है। जहां पर कंपनियों को जमीन आवंटित की जानी थी। यूपीडा की ओर जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यूपीडा की ओर से 19 अन्तर्राष्ट्रीय कंपनियों को 55.4 हेक्टेयर जमीन एलॉट कर दी गई है। कंपनियां यहां पर 1245.75 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। इसमें एंकर रिसर्च लैब एलएलपी सबसे अधिक 550 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी को यूपीडा की ओर से 10 हेक्टेयर जमीन एलॉट की गई है। डिफेंस कॉरिडोर में यूपी सरकार को रक्षा क्षेत्र में 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिला था। यह निवेश अब जमीनी हकीकत बन चुका है। डिफेंस कॉरिडोर से यूपी में रोजगार बढ़ने के साथ रक्षा क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर बनेगा। अपर मुख्य सचिव गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी के अनुसार डिफेंस कॉरिडोर के पहले नोड अलीगढ़ में जमीन आवंटन का काम पूरा कर लिया गया है। यहां पर 10.21 करोड़ रूपए की लागत से 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसके साथ ही बिजली घर, पावर स्टेशन व बाउंड्रीवाल बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। जल्दी ही प्रधानमंत्री द्वारा इसका शिलान्यास किया जाएगा। अलीगढ़ में खैर रोड पर अंडला में डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है। कंपनी जमीन (हेक्टेयर) निवेश (करोड़) एलेन एंड एलवेन 8 30.75 नित्य क्रिएशन इंडिया 1.5 12 पीबीएम इंसोलेशन प्रा.लि 0.4 4 दीप एक्सपलो इक्विपमेंट प्रा.लि. 1 10.35 श्रद्धा उद्योग 1 2.7 एडवांस फायर एंड सेफ्टी 1 3 वेरीविन डिफेंस प्रा.लि. 1.67 65 न्यू स्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी 3.5 35 जय साई अनु ओवरसीज 4.5 100 प्रिशियन प्रोडक्ट 1 2.7 नवराज मेटल वर्क्स 1.6 20 कोबरा इंडस्ट्रीज .25 1 एंकर रिसर्च लैब एलएलपी 10 550 पी-2 लॉजीटेक 2 90 क्रिमसन एनर्जी एक्सपोर्ट .58 11 ट्रैकट्रिक्स ऑप्टो डायनामिक 1.4 40 मिल्कर डिफेंस प्रा.लि. 4 98.25 सिंडिकेट इनोवेशन इंटरनेशनल 10 150 रॉयल सेल्स प्रा.लि. 2 20 --आईएएनएस विकेटी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in