प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना 2.0 के तहत दिवाली तक 5 किलो मुफ्त राशन

5-kg-free-ration-till-diwali-under-pradhan-mantri-garib-kalyan-anna-yojana-20
5-kg-free-ration-till-diwali-under-pradhan-mantri-garib-kalyan-anna-yojana-20

नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 2.0 के विस्तार का ऐलान किया। इसके तहत प्रत्येक राशनकार्ड धारकों को दिवाली तक 5 किलो मुफ्त अनाज मिलेगा, जो राशनकार्ड पर मिलने वाले अनाज के अतिरिक्त होगा। इससे पहले सरकार ने राशनकार्ड धारकों को मई और जून महीने में प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त राशन (चावल या गेहूं) मुफ्त में उपलब्ध कराया है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधान के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 2.0 को दिवाली तक बढ़ाने की घोषणा की। इसके तहत प्रत्येक राशनकार्ड धारक दिवाली तक राशन कार्ड पर मिलने वाले कोटे के अतिरिक्त 5 किलो अनाज मुफ्त पा सकते हैं। इस योजना की घोषणा सरकार ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर अप्रैल, 2021 में गरीब परिवारों के लिए किया था। इस योजना का फायदा 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना क्या और किसको फायदा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेवाई) की मदद से देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अनाज दिया जाता है। अब सरकार ने इस योजना को दिवाली 2021 तक बढ़ा दिया है। सरकार ने राशनकार्ड धारकों को मई और जून महीने में प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अन्न (चावल या गेहूं) मुफ्त में उपलब्ध कराया है। इस योजना के तहत अगर किसी परिवार के राशनकार्ड में 4 सदस्य हैं और उस पर प्रति सदस्य 5 किलो राशन (चावल या गेहूं) मिलता है तो उस राशन कार्ड पर एक महीने में कुल मिलने वाला राशन 20 किलो हुआ। दिवाली 2021 तक प्रति सदस्य अतिरिक्त 5 किलो फ्री राशन (चावल या गेहूं) मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in