29 सितंबर को खुलेगा लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ
29 सितंबर को खुलेगा लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ

29 सितंबर को खुलेगा लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ

मुंबई, 26 सितंबर (हि.स.)। तेल व गैस पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर सेवा प्रदाता कंपनी लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 117 रुपए से 120 रुपए के बीच कीमत तय की है। यह आईपीओ मंगलवार 29 सितंबर को खुलेगा और गुरुवार 1 अक्टूबर 2020 को बंद होगा। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस आईपीओ में 51लाख तक इक्विटी शेयरों का ताज़ा इश्यू होगा, जो इश्यू के बाद शेयर होल्डिंग का 25.86 प्रतिशत होंगे। इस आईपीओ द्वारा कंपनी का लक्ष्य 61.20 करोड़ रूपए तक की राशि जुटाना है। इस आईपीओ से प्राप्त रकम का उपयोग कंपनी अपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने में करेगी ताकि तेल व गैस क्षेत्र की बढ़ती मांग का फायदा लिया जा सके। इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस रकम का इस्तेमाल होगा। यह कंपनी श्रीनिवास राव गड्डीपति के नेतृत्व में चल रही है। उनकी बेटी लिखिता गड्डीपति इस कंपनी की सह-प्रवर्तक हैं। कंपनी ने दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे पहली ट्रांस-नेशनल क्रॉस-कंट्री पाइपलाइन का काम पूरा किया था, जो भारत से नेपाल तक जाती है। कंपनी की परियोजनाएं भारत के 16 राज्यों व 2 केंद्र शासित प्रदेशों में फैली हैं। बीते पांच वर्षों में 600 किलोमीटर से भी लंबी तेल व गैस पाइपलाइनें एवं मीडियम डेंसिटी पॉलिऐथलीन नेटवर्क बनाने का काम सफलतापूर्वक पूरा किया है। इसके अतिरिक्त कंपनी जारी परियोजनाओं के लिए लगभग 800 किलोमीटर लंबी तेल व गैस पाइपलाइनें बिछा चुकी है। कंपनी के ग्राहकों में भारत की निजी व सरकारी गैस वितरण कंपनियां शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in