26-thousand-youth-will-get-jobs-in-up-through-mega-job-fair
26-thousand-youth-will-get-jobs-in-up-through-mega-job-fair

मेगा जॉब फेयर के जरिए यूपी में 26 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

लखनऊ, 24 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मेगा जॉब फेयर के जरिए एक हफ्ते में 26,000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार देगी। मिशन रोजगार के तहत 23 मई से उत्तर प्रदेश के 14 संभागीय मुख्यालयों में मेगा जॉब फेयर आयोजित किए जा रहे हैं। इन रोजगार मेलों में 26,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। शासन के प्रवक्ता के अनुसार, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे रोजगार मेलों में तकनीकी शिक्षा वाले और अन्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। रोजगार मेलों में 315 से अधिक कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। गोरखपुर में सोमवार को आयोजित रोजगार मेले में एलएंडटी और अशोक लीलैंड जैसी प्रमुख कंपनियों समेत करीब 24 कंपनियों के जरिए 1,406 उम्मीदवारों को रोजगार मुहैया कराया गया। बुधवार को अयोध्या और बस्ती में रोजगार मेले और गुरुवार को लखनऊ, गाजियाबाद, झांसी में रोजगार मेले का आयोजन होगा। राज्य के कई जगहों पर 30 मई तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में प्रत्येक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार या स्वरोजगार के अवसर देने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए परिवार कार्ड बनाने पर विचार कर रही है। पिछले पांच सालों में योगी सरकार ने कई योजनाओं के तहत करीब तीन करोड़ लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम किया गया है। --आईएएनएस पीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in