10 हजार से कम में खरीदें ये लेटेस्ट फोन, जानिए क्या है फीचर्स
10 हजार से कम में खरीदें ये लेटेस्ट फोन, जानिए क्या है फीचर्स

10 हजार से कम में खरीदें ये लेटेस्ट फोन, जानिए क्या है फीचर्स

नई दिल्ली 17 जुलाई (हि.स.) . आजकल ज्यादातर कंपनियां 10,000 रुपए या इससे कम कीमत वाले फोन को लेकर आ रही हैं। क्योंकि ये बजट सेगमेंट फोन हैं और इन स्मार्टफोन की ब्रिकी खूब होती है। अगर आप भी 10,000 रुपए तक के फोन को खरीदना चाहते हैं। तो आज हम आपको ऐसे ही लेटेस्ट फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। Realme C11 रियलमी C11 को काफी सस्ते में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस फोन को सिर्फ 7,499 रुपये में लॉन्च किया है। अब बात अगर इस फोन के फीचर्स की करें तो, कंपनी ने इस में कई सारे शानदार फीचर्स दिए हैं। फोन की खास बात इसकी 5000mAh वाली दमदार बैटरी है। कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट 2 जीबी रैम + 32 जीबी के साथ पेश किया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो रियलमी का ये फोन डुअल रियर कैमरे सेटअप के साथ आता है, जिसमें अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन कैमरे के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें AI ब्यूटी, फिल्टर मोड, HDR, पोर्ट्रेट मोड और टाइमलैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Vivo U10 Vivo का U10 बजट सेगमेंट में शानदार स्मार्टफोन है. इसमें 3 GB RAM+32 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है, और इस वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है. इस फोन में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 665 AIE प्रोसेसर दिया है। खास बात यह है कि इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी लगी है। Redmi Note 8 शाओमी का Redmi Note 8 एक बढ़िया स्मार्टफोन है, इसके 4GB+64GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 10499 रुपये रखी है। इसमें 6.39 -इंच IPS डिस्प्ले मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर मौजूद है। पावर के लिए इसमें 4000 mAh की बैटरी लगी है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। Realme Narzo 10A Realme Narzo 10A की कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दी गई है। ये फोन मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर पर बेस्ड है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 12MP + 2MP + 2MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy M01 Samsung Galaxy M01 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोससर दिया गया है। वहीं ये फोन 4000mAh की बैटरी से लैस है। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फोन की कीमत 8,999 तय की गई है। हिंदुस्थान समाचार / प्रज्ञा शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in