चोरी की भैंस लेकर भाग रहे पांच पशु चोर को पकड़े गए
डॉयल 100 यूपी पुलिस ने गस्त के दौरान एक मैजिक पर चोरी की भैंस लादकर जा रहे पांच पशु चोरों को पकड़ा है। पुलिस की पूछताछ में चोरों ने घूरपुर क्षेत्र के बिरवल गांव के एक किसान की भैंस चोरी करने की बात कुबूली है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया।लालापुर थाने की डायल 100 यूपी पुलिस शुक्रवार भोर इलाके के अमिलिया तरहार नहर पुलिया के पास गस्त पर थी। इसी बीच एक मैजिक गाड़ी जिस पर भैंस लदी हुई थी निकली। पुलिस ने मैजिक को रुकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी की गति तेज कर दी। पुलिस ने पीछा करके बसहाई मजरे के पास मैजिक को रुकवा ली। मैजिक रुकते ही उस पर सवार चार लोग पैदल भागने लगे।
www.livehindustan.com Oct 16, 2018, 02:03 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »