budget-to-take-chhattisgarh-to-new-heights-with-inclusive-development-anila-bhendia
budget-to-take-chhattisgarh-to-new-heights-with-inclusive-development-anila-bhendia

समावेशी विकास से छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला बजट : अनिला भेंड़िया

रायपुर, 01 मार्च (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को एक बार फिर समावेशी बजट दिया है। इसमें सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। छत्तीसगढ़ के वार्षिक बजट 2021-22 में बच्चों, महिलाओं, तृतीय लिंग समुदायों, दिव्यांगों, बुजुर्गों से लेकर सभी वर्गों के विकास पर आधारित है। मंत्री अनिला भेंड़िया ने महिला सुरक्षा की दृष्टि से कन्या छात्रावासों और आश्रमों के लिए 22 सौ महिला होमगार्ड के नवीन पदों का सृजन, तृतीय लिंग समुदाय के लिए आश्रम सह पुनर्वास केन्द्र, रोगियों के लिए पुनर्वास केन्द्र, बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन जैसे संवेदनशील प्रावधानों को बजट में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए 3 कन्या महाविद्यालयों और 9 नवीन कन्या छात्रावास की स्थापना से महिलाओं को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिलेंगे। मंत्री भेंड़िया ने बताया कि तृतीय लिंग के व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए आश्रम सह पुनर्वास केन्द्र के लिए बजट में 76 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। यह देश में अपनी तरह का पहला केन्द्र होगा। इसके साथ ही मानसिक रोग से उपचारित व्यक्तियों के पुनर्वास और प्रशिक्षण के लिए रायपुर और दुर्ग में हाफ वे होम की स्थापना के लिए 3 करोड़ 13 लाख रुपये सहित बुजुर्गों की समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्प लाइन और उनके भरण पोषण के लिए 75 लाख रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है। सभी पांच संभागीय मुख्यालयों में आदर्श पुनर्वास केन्द्र स्थापित करने के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री बघेल का स्वच्छता दीदियों के मानदेय को 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 6 हजार रुपये करने का निर्णय श्रम के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करता है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in