19 करोड 97 लाख रूपये की लागत से ब्रहमपुरी सामुदायिक केन्द्र बनेगा स्मार्ट सामुदायिक केन्द्र
19 करोड 97 लाख रूपये की लागत से ब्रहमपुरी सामुदायिक केन्द्र बनेगा स्मार्ट सामुदायिक केन्द्र

19 करोड 97 लाख रूपये की लागत से ब्रहमपुरी सामुदायिक केन्द्र बनेगा स्मार्ट सामुदायिक केन्द्र

जयपुर, 22 जून (हि.स.)। नगर निगम द्वारा ब्रहमपुरी स्थित सामुदायिक केन्द्र के स्थान पर स्मार्ट सामुदायिक केन्द्र विकसित किया जायेगा। जिसमें लाईब्रेरी, भूमिगत पार्किंग के साथ-साथ बच्चों के लिये इन्डोर गेम्स की भी सुविधा होगी। सामुदायिक केन्द्र के स्थान पर नवीन सामुदायिक हाॅल, रिक्रिएशनल सेन्टर एवं भूमिगत पार्किंग विकसित की जायेगी। जिनकी अनुमानत लागत लगभग 19 करोड 97 लाख रूपये है। नवीन सामुदायिक हाॅल एवं रिक्रिएशनल सेन्टर में बेसमेंट प्लस ग्राउंड़ प्लस तीन मंजिल का आधुनिक भवन प्रस्तावित है। नये भवन में बैक्ंवेट हाॅल, जिमनेजियम, ई-लाईब्रेरी, इन्डोर गेम्स (टेबल टेनिस आदि) एग्जीबिशन हाॅल, 16 कमरे, 2 डोरमेट्री तथा एक काॅन्फ्रेंस हाॅल जैसी अत्याधुनिक सुविधायें होगी। वर्तमान में स्थिति सामुदायिक केन्द्र को डिस्मेन्टल करके उसके नीचे भूमिगत पार्किंग विकसित की जायेगी। भूमिगत पार्किंग का अधिकांश हिस्सा नये बनने वाले सामुदायिक हाॅल के नीचे रहेगा जबकि उसका कुछ हिस्सा पौन्ड्रिक उद्यान के नीचे बनेगा। भूमिगत पार्किंग बनने से पौन्ड्रिक उद्यान के मूलस्वरूप पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि उसे और बेहतर विकसित किया जायेगा। भूमिगत पार्किंग में 96 कार एवं 96 दुपहिया वाहनों के लिये पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सामुदायिक हाॅल व रिक्रिएशनल सेन्टर बनने से यहां लोगों की आवाजाही बढने की संभावना है। इसके साथ ही तालकटोरा लेक के पुनरूद्वार होने पर देशी-विदेशी सैलानियों के साथ स्थानीय लोगों की आवाजाही भी इस क्षेत्र में बढेगी। इसके साथ ही इस पार्क का उपयोग सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये होता रहता है। यहां कोई पार्किंग सुविधा नहीं होने के कारण सुबह एवं शाम के समय भारी जाम लगता है जिससे आमजन को काफी परेशानी होती है। यह भूमिगत पार्किंग बनने से आये दिन लगने वाले जाम से आमजन को राहत मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in