यूपी बोर्ड रिजल्ट: हाईस्कूल में बागपत की रिया और इंटर में अनुराग ने किया टॉप
यूपी बोर्ड रिजल्ट: हाईस्कूल में बागपत की रिया और इंटर में अनुराग ने किया टॉप

यूपी बोर्ड रिजल्ट: हाईस्कूल में बागपत की रिया और इंटर में अनुराग ने किया टॉप

लखनऊ, 27 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिये गये। इस बार हाईस्कूल और इंटर दोनों परीक्षाओं में श्रीराम एसएम इंटर कालेज बड़ौत, बागपत के परीक्षार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि श्रीराम एसएम इंटर कालेज बड़ौत, बागपत के अनुराग मलिक ने 97 फीसदी अंक प्राप्त कर इंटर में टाॅप किया। दूसरे स्थान पर प्रयागराज के प्रांजल सिंह हैं। उन्होंने इंटर की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं, 94.80 फीसदी अंकों के साथ औरैया के उत्कर्ष शुक्ला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। श्रीराम एसएम इंटर कालेज बड़ौत, बागपत की ही रिया जैन ने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल की परीक्षा टाॅप किया है। दसवीं की परीक्षा में दूसरा स्थान साई इंटर कॉलेज बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा को मिला है। उन्होंने 95.83 फीसदी अंक प्राप्त किया है। हाईस्कूल की परीक्षा में तीसरे स्थान पर दो छात्र योगेश प्रताप सिंह और राजेंद्र प्रताप सिंह हैं। इन दोनों को 95.33 प्रतिशत अंक मिले हैं। इनमें योगेश प्रताप सिंह सदभावना इंटर कॉलेज बाराबंकी के छात्र हैं। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों में इस बार हाईस्कूल के 83.31 और इंटर के 74.63 प्रतिशत परक्षार्थी उत्तीर्ण शोषित किये गये। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम अब तक प्रयागराज से ही घोषित किये जाते थे। लेकिन, इस बार वर्षों पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने परीक्षा परिणामों की घोषणा लखनऊ से की। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी/राजेश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in