भाजपा के कार्यकर्ता कर्मठ और दृढ़ संकल्प वाले: विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा के कार्यकर्ता कर्मठ और दृढ़ संकल्प वाले: विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा के कार्यकर्ता कर्मठ और दृढ़ संकल्प वाले: विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल, 28 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी में काम करने वाले कार्यकर्ताओं के मन में काम करने की जो भावना है और जो संकल्प है वह बहुत अधिक दृढ़ है। इसी के चलते वो पार्टी जिसकी यात्रा जनसंघ से शुरू हुई थी, आज दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गई है। यह बात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण के अवसर पर कही। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूणावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, सरीता देशपाण्डे, रामदयाल प्रजापति, सतीश विश्वकर्मा सहित पार्टी पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुना। पूरी दृढ़ता से देश के लिए काम कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी जी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आपातकाल के समय लाखों कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया। इससे कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलती है। भारतीय जनसंघ में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से धारा-370 हटाने का संकल्प लिया था उसे आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी ने दृढ़ इच्छाशक्ति की बलबूते पर हटा दिया। उन्होंने कहा कि संसद में औवेसी कहते थे कि 370 हटी तो देश टूट जाएगा, कश्मीर जल जाएगा लेकिन भारतीय संसद में अमित शाह जी ने कहा कि न तो देश जलेगा और न ही टूटेगा। जिस प्रकार से हमारे प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और पार्टी नेतृत्व पूरी दृढ़ता के साथ देश के लिए काम कर रहा है, हम सब उसके प्रवक्ता हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहीं बात आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कही है। उन्होंने कहा है कि लोकल को वोकल बनाने का मतलब यह है कि हम देश के लोकल को किस प्रकार से पूरे विश्व में प्रचार दिला सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in