बिहारी श्रमिकों के लिए आगे आए भाजपा सांसद और एसआईएस के संस्थापक अध्यक्ष आरके सिन्हा
बिहारी श्रमिकों के लिए आगे आए भाजपा सांसद और एसआईएस के संस्थापक अध्यक्ष आरके सिन्हा

बिहारी श्रमिकों के लिए आगे आए भाजपा सांसद और एसआईएस के संस्थापक अध्यक्ष आरके सिन्हा

बिहारी श्रमिकों के लिए आगे आए भाजपा सांसद और एसआईएस के संस्थाक अध्यक्ष आरके सिन्हा नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य और एसआईएस समूह के संस्थापक अध्यक्ष रवीन्द्र किशोर सिन्हा ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बिहारवासी श्रमिकों के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाया है। राज्यसभा सदस्य आर के सिन्हा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि मुझे देशभर से अनेकों बिहारवासियों के फोन आ रहे हैं कि वे जहां- तहां संकट में फंसे हुये हैं। ऐसे लोग बिलकुल भी घबरायें नहीं। मेरी संस्था एस.आई.एस. के देशभर में 650 कार्यालय हैं और 15,000 से ज़्यादा यूनिट देशभर में फैली हुई हैं। यदि देश के किसी भी कोने में कोई फंसा हुआ होगा तो हमारा कोई न कोई कार्यालय वहीं आसपास होगा। वहां वे पहुंचे और उनकी व्यवस्था की जायेगी। सिन्हा ने कहा कि ऐसा कोई भी बिहारी कहीं भी फंसा हो, वह मेरे फ़ेसबुक के कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या, जगह का नाम और मोबाइल नम्बर डाल दे। हमारा कोई पदाधिकारी आपसे तुरंत सम्पर्क करेगा। बिलकुल घबरायें नहीं। सामाजिक दूरी बनाए रखें। सब भगवती दुर्गा ठीक क़रेंगी। उन्होंने इस पोस्ट को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in