सिदो कान्हू के वंशज के हत्यारा की गिरफ्तारी की मांग के समर्थन में भाजप ने रखा  उपवास ।
सिदो कान्हू के वंशज के हत्यारा की गिरफ्तारी की मांग के समर्थन में भाजप ने रखा उपवास ।

सिदो कान्हू के वंशज के हत्यारा की गिरफ्तारी की मांग के समर्थन में भाजप ने रखा उपवास ।

दुमका, 23 जून (हि.स.)। संताल हूल के अमरनायक वीर सिदो, कान्हू, चांद, भैरव व फूलो-झानों के छठी पीढ़ी के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा जिला इकाई ने आज यहां एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया। उपवास कार्यक्रम का आयोजन सिदो कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पोखरा चौक में मंगलवार को आयोजित की। उपवास कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेत्री पूर्व मंत्री डॉ लोईस मरांडी शामिल रही। इस अवसर पर डा लोइस मरांडी ने कहा कि वंशज की हत्या को दस दिन गुजर जाने के बाद भी हत्यारोपी को गिरफ्तारी नहीं होना दुभार्ग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वीर सेनानियों की जन्मस्थली में रहने वाली जनता ने अपना जनप्रतिनिधि हेमंत सोरेन को चुना था। लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनने के बावजूद आज यहां की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। जब वीर सेनानियों के परिजन की ही सुरक्षा सरकार सुनिश्चित नहीं कर पा रही है तो आमजन कैसे सुरक्षित बचेंगे। डॉ लोइस ने कहा कि छात्र, युवा, समाजसेवी, जनजातीय समाज सभी वर्ग के लोग इस घटना को लेकर अपने-अपने तरीके से आवाज उठा रहे। लेकिन किसी की नहीं सुनी जा रही। यही हाल रहा, तो जनता सड़क पर उतर न्याय की मांग करेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार को जवाब देना पड़ेगा कि वह हत्या के इस मामले में क्यों खामोश है। यहां बता दें कि बीते 12 जून को आदिवासी महिला से छेड़खानी का विरोध वंशज रामेश्वर हेम्ब्रम को करना महंगा पड़ा। अहले सुबह खेत में संदिग्घ अवस्था में परिजनों को रामेश्वर का शव बरामद हुआ था। मामले में रामेश्वर की पत्नी ने नामजद हत्यारोपी सद्दाम के खिलाफ मामला दर्ज कर हत्या की आशंका जतायी थी। उपवास कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष निवास मंडल, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष कालेश्वर मुर्मू, प्रदेश मंत्री विशु टुडू, जिला मंत्री राजदेव सोरेन, गोमस हांसदा, नयाडीह के मुखिया पिंकू हांसदा, ब्रेनतियस किस्कू, संतोष सोरेन, निर्मल लॉरेंस हेंब्रम, विशाल मिर्धा, मनोज मिर्धा, जितेंद्र मिर्धा, मदन दे, दिनेश मरांडी, गणेश किस्कू, विनोद हेंब्रम आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in