bjp-should-stop-spreading-rumors-like-reservation-in-corona-tika-ritesh-patel
bjp-should-stop-spreading-rumors-like-reservation-in-corona-tika-ritesh-patel

कोरोना टिका में आरक्षण जैसी अफवाह फैलाना बंद करे भाजपा : रितेश पटेल

कोंडागॉव 4 मई (हि.स.)। कोंडागॉव जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रितेश पटेल ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दिया कि, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों के टीकाकरण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंत्योदय मतलब सबसे गरीब व्यक्ति को पहली प्राथमिकता दिया है, जो स्वागत योग्य व गरीबों के हित में है। लेकिन आपदा को अवसर में बदलने में माहिर भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आरक्षण के आधार पर बांटने की बात कही और ये भाजपाई आम जनमानस में अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की लगातार प्रयास कर रहे हैं। भाजपा के लिए गरीबी केवल राजनीतिक मुद्दा है, उन्हें गरीब से कोई सरोकार नही है। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी ने अंत्योदय का विरोध कर यह साबित कर दिया है कि भाजपा गरीब विरोधी होने के साथ साथ पंडित दिनदयाल उपाध्याय के आदर्शों का भी विरोधी है ,क्योंकि पंडित दीनदयाल ने कहा था सबसे पहले अंत्योदय यानी पहले अत्यंत गरीब व्यक्ति की मदद करनी चाहिए परन्तु भाजपाई अपने ही पार्टी के संस्थापक नेताओं के वचनों को भूलकर अंत्योदय का विरोध कर रहे हैं। जिससे भाजपा का गरीब विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। आपदा में अवसर को भुलाकर छत्तीसगढ़ से निर्वाचित भाजपा सांसदगण केंद्र सरकार को वैक्सीन की सप्लाई करने क्यों नही कहते जो उनका दायित्व है, परन्तु भाजपाई आपदा में अवसर तलाशते ओछी राजनीती कर रहे हैं । हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in